Negative RT-PCR For Foreigners: कोरोना की चौथी लहर जून महीने के आस-पास आने की विशेषज्ञों ने आशंका जताई है. वहीं देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने लगे हैं. राजस्थान कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.


मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि और दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में प्रदेश की जनता के में संक्रमण नहीं फैले इसलिए सख्ती बढ़ाई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जाए. साथ ही भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाए जाए, साथ ही सीएम गहलोत ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को कहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के साथ बूस्टर डोज लगाने के अभियान में लापरवाही न बरती जाए.


Rajasthan News: भीलवाड़ा में 10 नाबालिग जोड़ों का हुआ सामूहिक बाल विवाह, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज


कई स्थानों पर मास्क किया गया अनिवार्य


सीएम गहलोत ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के ड्राई-रन में आने वाली कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आमजन के सुझावों के आधार पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें जिससे इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके. बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने से सरकारें अलर्ट हो गई हैं. कई जगहों पर मास्क की फिर से अनिवार्यता लागू कर दी गई है.


Jodhpur News: पाकिस्तान से आए विस्थापित ने दोस्ती के नाम पर नशीली दवा खिलाकर किया अपहरण, फिर कर दी हत्या