Rajasthan News: नासिर-जुनैद के परिजनों से मिले सीएम अशोक गहलोत, कन्हैयालाल जैसे मुआवजे पर कही यह बात
Bhiwani Murder Case: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की भिवानी हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मामले के आरोपियों को फांसी की सजा मिले.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी तहसील के गांव घाटमीका निवासी नासिर और जुनैद का अपहरण कर हरियाणा के भिवानी में जलाकर मार दिया गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) गुरुवार को घाटमीका गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई. उन्होंने जुनैद और नासिर के बच्चों से मुलाकात की.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि जुनैद के छब बच्चों और पत्नी और नासिर द्वारा गोद ली गई बच्ची को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जो पैसा दिया जाएगा, उनमें से सभी को एक-एक लाख रुपये नगद और चार-चार लाख रुपये उनके नाम से एफडी कराई जाएगी.
नासिर-जुनैद हत्याकांड में कैसी सजा चाहते हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा की भिवानी हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिले. इस भिवानी हत्याकांड की चर्चाएं पूरे देश में हैं, जैसे उदयपुर हत्याकांड की चर्चाएं सभी जगह हुई थी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नासिर और जुनैद को भी उदयपुर की कन्हैया हत्याकांड की तरह पैकेज देने की मांग की गई थी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयपुर की घटना एक आतंकी गतिविधि थी. उसमें राजस्थान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन पूरे मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी. उन्होंने कहा कि आज पीड़ित परिजनों से यहां आकर बात की गई. सरकार ने उनको आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि परिजनों को सरकार पर विश्वास है. उन्होंने बताया कि घटना के दूसरे दिन ही पीड़ित परिजन जयपुर में उनसे मिले थे.
कांग्रेस विधायक ने की थी यह मांग
गौरतलब है कि अलवर जिले से कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा था कि पीड़ित परिजनों को सहायता देने में भेदभाव नहीं होना चाहिए. उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड में जो आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी गई थी, वही आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी जुनैद और नासिर के परिजनों को भी दी जानी चाहिए.
इस पर गहलोत ने कहा कि बात होती है कि उदयपुर में इस तरह का पैकेज दे दिया और यहां नहीं दिया गया तो मैं कहना चाहता हूं कि पैकेज का कोई कंपटीशन नहीं होता है बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से देखना चाहिए.उन्होंने बताया कि जुनैद के छह बच्चों से मैं मिला हूं.नासिर की पत्नी मिली है. उसको कोई बच्चा नहीं है, उसने एक बच्ची की गोद ले रखा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिजनों ने सरकार से कोई मांग नहीं की है.
ये भी पढ़ें