Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कई गुट होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सचिन पायलट समर्थक भी अब खुलकर अपनी बात सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. पायलट समर्थकों के धैर्य का बांध अब टूट रहा है. आज दो बड़ी बातें हुई हैं. भरतपुर के विधायक और कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह राहुल गांधी को 'झक्की' कह दिया है.


वहीं दूसरी तरफ हाड़ौती क्षेत्र में आने वाले कोटा के कांग्रेसी नेता और पीसीसी मेंबर क्रांति तिवारी ने कहा है कि अब स्थिति साफ होनी चाहिए. क्रांति पायलट के समर्थक हैं, उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी सही बात करें और विश्वास दिलाएं कि आगे जो होगा वह बेहतर होगा. इन दोनों बातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में बहुत कुछ दिखाई दे सकता है. 


'खुद को इटालियन मानते हैं राहुल गांधी' 
दरअसल, अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी को 'झक्की' कह दिया है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी इटालियन हैं." ये सारी बातें अनिरुद्ध ने ट्वीट करके कही है. सोशल मीडिया पर आई इस बयानबाजी  को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कई बार इस तरह की बातें करते हुए सोशल मीडिया पर देखे गए हैं. वह अपनी बात रख रहे हैं. वहां पर उन्होंने कहा है कि विचार और पर्सनल मामले अलग-अलग होते हैं . सचिन पायलट के समर्थक हैं. उनके इस बयान से एक बार फिर से राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. अनिरुद्ध ने ट्वीट कर लिखा, "राहुल गांधी झक्की हो गए हैं, जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करते हैं. शायद वह इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं." 


'वादे नहीं हो रहे पूरे'
वहीं राजस्थान कांग्रेस के सदस्य क्रांति तिवारी ने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि पार्टी ने जो वादे किए थे अब वो पूरे नहीं हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. उनका यह भी कहना है कब तक कुछ होगा यह भी पता नहीं चल रहा है. एक तरह से पार्टी में जो लोग पायलट के समर्थक हैं या जो पायलट में भरोसा रखते हैं उनका भी धैर्य अब हिलने लगा है. क्योंकि लोगों को लगता था कि जल्द ही कुछ हो जाएगा. लेकिन हो नहीं रह है. इसलिए अब अपनी मांग रखी जा रही है."


क्रांति तिवारी ने आगे कहा, "भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान प्रवेश के दौरान किसी भी जिले में कार्यकर्ताओं ने स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी, दिल से स्वागत की तैयारियों में लगे रहे. अब हक मेहर अदा करने का समय आ गया. हम लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन अब कुछ ठोस भरोसा मिलना चाहिए."


ये भी पढ़ें


Rajasthan: अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया