Rajasthan: सीएम गहलोत का BJP पर निशाना, ED-CBI की तारीफ की, बोले- 'अगर ये ईमानदारी से काम करें तो...'
Rajasthan News: इससे पहले भी हाल ही में सीएम गहलोत ने केंद्रीय एंजेसियों को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ईडी और सीबीआई हामारी प्रतिष्ठित एजेंसियां हैं, लेकिन ये दबाव में काम कर रही हैं.
CM Ashok Gehlot on ED and CBI: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय एजेसियों को लेकर एक बार फिर से बयान दिया है. सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ईडी-सीबीआई की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां बीजेपी के पॉलिटिकल बॉस केंद्रीय एजेंसियों को भेज देते हैं.
'ईमानदारी से काम करें तो होगी खुशी'
दरअसल, आज बाांसवाड़ा में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ईडी और सीबीआई बीजेपी के पॉलिटिकल बॉस हैं और जहां चुनाव होते हैं ये लोग ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स को लिस्ट देकर भेज देते हैं. ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स ये हमारे देश की प्रतिष्ठित एंजेंसियां हैं. अगर ये बेईमानों को पकड़ें उन्हें जेल भेजें तो हमें खुशी होगी.
'चुनाव जीतने के लिए ऐसा करती है बीजेपी'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के पॉलिटिकल बॉस इन्हें भेजते हैं सरकारों और उनके मिलने वालों को, कई बार तो बेकसूर लोग इसमें मारे जाते हैं. जो कि गलत है. सीएम ने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि केंद्रीय एजेंसियों को अब खुद ही मना कर देना चाहिए कि हम बेवजह किसी के घर में नहीं घुसेंगे.
'दबाव में काम कर रही ईडी, सीबीआई'
इससे पहले हाल ही में राजस्थान में ईडी की छापेमारी को लेकर भी अशोक गहलोत ने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं, जो कि उचित नहीं है. सीएम ने कहा था कि हमें ईडी और सीबीआई से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें दबाव में काम नहीं करना चाहिए, अगर वो निष्पक्ष जांच करते हैं तो हमें उनसे कोई परेशानी नहीं है. सीएम ने ये भी कहा था कि मेरा अनुभव कहता है कि जहां-जहां चुनाव होते हैं और जहां पर विपक्षी पार्टी होती है वहां ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को भेज दिया जाता है.
ये भी पढ़ें