Ashok Gehlot on Paper Leak: गुजरात में रविवार को होने वाली जूनियर क्लर्क की भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है. पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने इसका कारण पेपर का लीक होना बताया है. इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने निशाना साधा है. उन्होंने रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कई बातें लिखीं.


क्या कहना है अशोक गहलोत का


अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'आज गुजरात में पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर क्लर्क की भर्ती परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द की है. यह दिखाता है कि देशभर में पेपर लीक एक विकट समस्या बन गया है. गुजरात में यह पिछले सालों में 17वां पेपर लीक है. सेना भर्ती, हाईकोर्ट भर्ती, DRDO भर्ती तक में पेपर लीक व अनियमितताओं की शिकायत आई है. यह दिखाता है कि यह समस्या कितनी गंभीर है. राजस्थान में पेपर लीक को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई की गई है.'


सीएम गहलोत ने लिखा, 'पेपर लीक में शामिल लोगों को जेल भेजा गया, नौकरी से बर्खास्त किया गया एवं माफियाओं की अवैध संपत्ति ध्वस्त की गई. मैं आशा करता हूं कि बाकी सरकारें भी युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर ऐसी ही गंभीरता से काम करेंगी. सभी सरकारों को पेपर लीक की देशव्यापी समस्या को लेकर व्यापक हल निकालने पर विचार करना चाहिए, जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके.'


गुजरात में किसका पेपर लीक हुआ है


गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क के 3350 पदों पर भर्ती के लिए रविवार 29 जनवरी 2023 को होने वाली परीक्षा में 17 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले थे.परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित होती. इससे पहले ही पेपर लीक होने की खबर मिली और एग्जाम को रद्द कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने देर रात पेपर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया. इसके बाद ले सरकार के जरिए परीक्षा रद्द कर दी गई. अभी यह साफ नहीं है कि दोबारा कब आयोजित की जाएगी.


गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे.गुजरात जूनियर क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या इसके समकक्षा पास करना जरूरी है.इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होना है. 


ये भी पढ़ें


Breaking News: दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान मिराज-2000 का ब्लैक बॉक्स मिला, जारी है विमान के टुकड़ों की तलाश