Morbi Cable Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की भयावह घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. किस वजह से यह पुल नीचे गिरा, इसपर सरकार को निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और दोषियों को सजा जरूर होनी चाहिए. वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि सभी घायलों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए.
गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटने से 140 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है. सीएम गहलोत ने इस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए सवाल किया कि कुछ दिन पहले ही पुल का रेनोवेशन हुआ था, फिर यह गिरा कैसे? इसी के साथ उन्होंने दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
Banswara News: चुनाव से पहले जनजातियों को लुभाने की कोशिश! एक मंच पर होंगे पीएम मोदी और सीएम गहलोत
अचानक ही गिर गया पुल, कई डूबे
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के मोरबी में रविवार की शाम मच्छू नदी पर बने पुल पर सैकड़ों लोग खड़े थे. तभी यह पुल अचानक टूट गया और कई लोग डूब गए. इस हादसे में 140 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. वहीं, 175 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. रविवार की शाम से लेकर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा, जो सुबह अभी भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है.
दरअसल, पाया गया कि इस केबल ब्रिज पर उसकी क्षमता से कई ज्यादा लोग खड़े थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. आरोप यह भी है कि टिकट से कमाई करने के चलते ज्यादा से ज्यादा लोगों को पुल पर खड़े होने की परमिशन दे दी गई. यह पुल बीते 6 महीने से मरम्मत के लिए बंद था, जिसे रेनोवेशन के बाद 25 अक्टूबर को ही खोला गया था. सरकार ने अब पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है.