Rajasthan Politics: राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) पर वार-पलटवार तेज हो चुके हैं. योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से देश दिवालिया हो जाएगा. इधर, राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसपर पलटवार किया है.


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 60 साल तक देश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू थी. तब भी देश विकास कर रहा था तो आज क्यों नहीं कर सकता. कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने कहा कि ओपीएस से देश को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नुकसान तो केंद्र सरकार की नीतियों से हो रहा है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में आटा-दाल तक पर टैक्स लगाया जा चुका है. हर तरफ महंगाई बढ़ रही है. 


शनिवार को मंत्री ने कहा कि मोंटेक सिंह आहलूवालिया को यूपीए सरकार ने काफी सम्मान दिया था. इसके बाद भी आज वह ये बात बोल रहे रहे हैं. कहा कि देश में किस तरह से दिनों-दिन महंगाई बढ़ रही है, सभी देख रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को कर्मचारियों के हित में है. जब से राहुल गांधी पदयात्रा पर निकले हैं, मोदी सरकार जीएसटी में ढील दे रही है. जीएसटी में अभी और भी ढील मिलेगी, क्योंकि कांग्रेस सड़क पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नई गुलामी शुरू करने जा रही है. 


ओपीएस पर ये बोले सीएम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में कहा कि जिसे ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा, वह गुड गवर्नेंस में अपनी भूमिका नहीं निभा पायेगा. ऐसा व्यक्ति हमेशा पैसा कमाने के लिए कुछ भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी को बुढ़ापे में पेंशन नहीं मिलेगी तो वह क्या करेगा. 35 साल तक पैसे कैसे ज्यादा कमाएं, इसके लिए ही सोचता रहेगा. यह सरासर गलत है.


मुख्यमंत्री ने प्रश्न उठाया कि आर्मी को ओपीएस और पैरामिलिट्री को एनपीएस, सरकार ऐसा भेदभाव क्यों कर रही है. उन्होंने कहा कि 60 साल तक देश में ओपीएस लागू थी तो देश आगे बढ़ रहा था. अब ऐसा क्या हो गया है कि ओपीएस नहीं दी जायेगी. बुढ़ापे में पति-पत्नी किसके सहारे रहेंगे. गहलोत ने कहा कि हमारा फैसला सही है. हमने बहुत सोचकर ये फैसला लिया है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: ट्राइबल वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर, किसान सम्मेलन में बोले सीएम गहलोत- 'आदिवासियों का उत्थान प्राथमिकता'