Shraddha Murder Case: गुजरात चुनाव में श्रद्धा हत्याकांड की गूंज, CM गहलोत बोले- एक कौम को बनाया गया कातिल
CM Ashok Gehlot: श्रद्धा मर्डर केस के अलावा गुजरात इलेक्शन को लेकर भी सीएम गहलोत ने अपनी बात रखी. उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और राहुल गांधी की यात्रा के बारे में भी चर्चा की
CM Ashok Gehlot on Shraddha Murder Case: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड पर अपनी बात रखी और कहा कि दूसरे दल राजनीति के लिए एक कौम को घेर रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने एक दुर्घटना बताया है. उनका कहना है कि इस मुद्दे को नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं. सीएम गहलोत का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है. सदियों से अंतरजातीय और अलग-अलग धर्मों में शादियां होती आ रही हैं. लेकिन, अब राजनीति करने के लिए एक धर्म को टारगेट बनाया जा रहा है. क्योंकि सीएम गहलोत का कहना है कि धर्म के नाम पर शंका पैदा करना, मॉब क्रिएट करना बड़ा ही आसान हो गया है. इसलिए एक कौम को टारगेट बना दिया जाता है.
'गुजरात चुनाव के लिए पीएम मोदी को आने की क्या जरूरत'
वहीं, गुजरात में आगामी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों की नजर इस राज्य पर है. इसको लेकर भी सीएम गहलोत ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गुजरात आना बढ़ गया है. उन्हें लगता है कि बीजेपी का सफाया हो रहा है, इसलिए उनके आने का सिलसिला बढ़ गया. सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी का कद बहुत बड़ा है. उन्हें आने की क्या ज़रूरत है. यह यह दर्शाता है कि उनकी हालत बहुत कमज़ोर है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में डेरा डाल रखा है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और यह यात्रा देश के हर राज्य के लिए है. इसमें गुजरात भी शामिल है. वह देश के मुद्दों को हर तरीके से उठा रहे हैं. अब राहुल गांधी यहां आ रहे हैं तो वे अपनी बात भी रखेंगे.
अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर भी साधा निशाना
आम आदमी पार्टी को लेकर भी सीएम गहलोत ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि AAP अब गायब हो रही है. हिमाचल प्रदेश में इन्होंने पंजाब का चुनाव जीतने के बाद ही चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया, लेकिन अचानक ही उन्होंने सभी प्रचार बंद कर दिए. यहां सवाल है कि इनके पीछे हटने की वजह क्या थी? क्या यह बीजेपी को फायदा तो नहीं पहुंचाना चाहते?