Shardiya Navratri: सीएम गहलोत ने परिवार के साथ की दुर्गा पूजा, कहा- प्रदेश सरकार की ज्यादातर योजनाएं मातृशक्ति को समर्पित
दुर्गाष्टमी पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. गहलोत ने कहा कि देवी उपासना का यह पर्व अपने आप में महत्वपूर्ण है.
Navratri 2022: शारदीय नवरात्र के दौरान आज दुर्गा अष्टमी पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम आवास पर स्थित श्री राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर में पूरे परिवार के साथ मां का पूजन और दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद सपरिवार हवन कर यज्ञ में आहुतियां दी. सीएम के साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत, पुत्रवधू हिमांशी गहलोत, पौत्री काश्विनी ने मां अंबे की आरती कर घर-परिवार और प्रदेश की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की.
मातृशक्ति आराधना की प्रेरणा देती दुर्गाष्टमी
दुर्गाष्टमी पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. गहलोत ने कहा कि देवी उपासना का यह पर्व अपने आप में महत्वपूर्ण है. दुर्गाष्टमी मातृशक्ति की आराधना करने की प्रेरणा देती है. हमारी संस्कृति में सदा ही मातृशक्ति का आदर करने की गौरवमयी परंपरा रही है.
मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करें. साथ ही, भ्रूण हत्या जैसी कुरीति को समाज से नष्ट करने और महिलाओं की सुरक्षा एवं उनका सम्मान करने का संकल्प लें. कोई भी देश महिलाओं की भागीदारी के बिना प्रगति नहीं कर सकता. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है और प्रदेश के कल्याण के लिए लिए जा रहे अधिकांश निर्णयों के केंद्र में महिलाएं हैं. इसी के तहत राज्य सरकार ने उड़ान योजना एवं महिला निधि जैसी महत्वांकाक्षी योजनाएं लागू की हैं.
‘स्वर सरिता’ के गांधी विशेषांक का लोकार्पण
सीएम आवास पर पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने मासिक पत्रिका ‘स्वर सरिता’ के गांधी विशेषांक का लोकार्पण किया. इस दौरान राजस्थान पशुधन बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरयूएचएस के कुलपति सुधीर भण्डारी, केसी मालू, मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Education News: अगले साल होगा एजुकेशन इनोवेशन, एग्जाम और सिलेबस में होगा ये बड़ा बदलाव