Udaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार मेवाड़ के दौरे पर हैं. रविवार से उनका बांसवाड़ा दौरा शुरू हुआ जो सोमवार दोपहर तक रहा. इसके बाद वह उदयपुर आए और यहां से जयपुर के लिए रवाना हो गए. अब फिर से 22 जून को एक बड़े किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहीं आज कुशलगढ़ में जनसभा के दौरान उन्होंने विधायक रमिला खड़िया की तारीफ में बड़ी बात कह डाली. उन्होंने लिए कहा कि अगर यह नहीं होती तो आज मैं सीएम नहीं होता. उन्होंने विधायक खरीद-फरोख्त मामले को लेकर भी महिला विधायक की तारीफ की.


कौन हैं रमिला खड़िया?
दरअसल, रमिला खड़िया कुशलगढ़ से निर्दलीय विधायक हैं. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुईं थी और चुनाव में विजय प्राप्त की. इसके बाद से ही कांग्रेस का समर्थन करती हुईं आई हैं.


जानिए सीएम गहलोत ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में हुई जनसभा में कहा, "रमिला खड़िया (कुशलगढ़ विधायक) जो भी मांगेगीं उनको कभी मना कर नहीं सकता. यह आदिवासी महिला हैं, अगर यह नहीं होती तो आज मुख्यमंत्री के रूप में यहां खड़ा नहीं मिलता. हमारी सरकार मध्य प्रदेश में चली गई, महाराष्ट्र में चली गई, कर्नाटक में जाने वाली थी. इन महिलाओं ने बहुत हिम्मत का काम किया. एक नया पैसा किसी से स्वीकार नहीं किया. विधायक रमिला के पास पैसे लेकर बांसवाड़ा तक आ गए. पैसा गाड़ी की डिक्की में रखा, लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया और भगा दिया. इतना बड़ा बहादुरी का काम इन्होंने किया है, मैं इन्हें कैसे भूल सकता हूं." 


बीजेपी पर बोला हमला
इसके अलावा बांसवाड़ा में उन्होंने बीजेपी ने पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेती है. जहां चुनाव आते हैं वहां बीजेपी के 'पॉलिटिकल बॉस' ईडी-सीबीआई को लिस्ट देकर भेज देते हैं कि कहां-कहां छापा मारना है, जो कि उचित नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि ये हमारे देश की प्रतिष्ठित एजेंसियां हैं. अगर ये अपना काम ईमानदारी से करेंगी तो हमें खुशी होगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: सीएम गहलोत का BJP पर निशाना, ED-CBI की तारीफ की, बोले- 'अगर ये ईमानदारी से काम करें तो...'