Bhanwar Jitendra Singh Daughter Manavika Wedding: राजस्थान के अलवर के पूर्व राजघराने व कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) की बेटी मानविका की शादी (Manavika Wedding) में देश- विदेश के लगभग 500 खास मेहमानों ने शिरकत की. शादी का कार्यक्रम अलवर जिले के फूलबाग में भंवर जीतेन्द्र सिंह के आवास पर ही संपन्न हुआ. मानविका की शादी पाली रोहट के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अविजित सिंह से हुई है.
60 राजपरिवारों के सदस्य शादी में हुए शामिल
कांग्रेस नेता भंवर जीतेन्द्र सिंह की बेटी मानविका की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल, त्रिपुरा, नाभा (पटियाला), राजकोट (गुजरात), दतिया (मध्य प्रदेश), पठानकोट (पंजाब), भरतपुर, जोधपुर, करौली, धौलपुर, रतलाम (मध्य प्रदेश), जैसलमेर, किशनगढ़ और अजमेर आदि शहरों से करीब 60 राज परिवारों के सदस्य मानविका की शादी में शामिल होने पहुंचे.
सीएम गहलोत, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता भी हुए शामिल
मानविका की शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा, उनके पति राबर्ट वाड्रा, मुकुल वासनिक, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और शकुंतला रावत सहित देश प्रदेश के कई मंत्री व विधायक इस शादी समारोह में शामिल हुए.
जानकारी के अनुसार, काफी लम्बे अरसे के बाद अलवर के पूर्व राजघराने में शादी समरोह का आयोजन हुआ है. अलवर के पूर्व राजघराने की बेटी मानविका को ब्याहने राजस्थान के ही पाली रोहट के पूर्व राजघराने के सदस्य अविजित सिंह हाथी पर बैठकर बारात लेकर अलवर पहुंचे. बारात की निकासी अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम से शुरू होकर कांग्रेस नेता भंवर जीतेन्द्र सिंह के निवास फूलबाग तक हुई जहां शादी की सभी रस्मे अदा की गईं. पूर्व राजघराने की शादी को लेकर अलवर शहरवासियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला.
शहर के लगभग सभी होटल रहे बुक
भंवर जीतेन्द्र सिंह की लड़की मानविका की शादी में शामिल होने आए देश के पूर्व राजघराने के सदस्य एवं देश-विदेश से अन्य खास मेहमानों के रुकने के लिए अलवर जिले के आसपास के सभी होटल बुक किये गए. शहर के आसपास के होटलों में मेहमानों के रुखने की खास व्यवस्था की गई थी.
पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद
भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी मानविका की शादी में शामिल होने के लिए आने वाले वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था. हैलीपेड से लेकर बारात स्थल तक सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मुस्तैदी से ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आए.
यह भी पढ़ें: