राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज शुक्रवार को पोकरण रामदेवरा के दौरे पर रहे. यहां पर सीएम गहलोत ने रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और समाधि पर चादर भी चढ़ाई. वहीं जैसे ही सीएम गहलोत दर्शन करके बाहर निकल रहे थे उस दौरान मंदिर परिसर में लाइनों में लगे श्रद्धालुओं की भीड़ में कुछ लोगो ने ''मोदी-मोदी'' के नारे लगाने शुरू कर दिए. भीड़ में मौजूद श्रद्धालु लगातार ''मोदी-मोदी'' के नारे लगाते रहे और सीएम गहलोत हाथ हिलाकर संबोधन करते दिखे. सीएम गहलोत कुछ दूरी पर चलकर उसके बाद वहां लगी कुर्सी पर बैठते दिख रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर सीएम अशोक गहलोत का रामदेवरा मंदिर परिसर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद सहित अन्य नेता लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर मंदिर परिसर से निकलते दिख रहे हैं. उसी दौरान बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ से 'मोदी-मोदी' के नारे लगने लगते हैं. 



बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने साधा निशाना


वीडियो में साफ दिख रहा है जैसे-जैसे सीएम अशोक गहलोत आगे बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे लोग जोर-जोर से 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगते हैं. इस दौरान गहलोत सिर्फ मुस्कुराते हुए नजर आते हैं और हाथ हिलाकर वो आगे चले जाते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा मंदिर परिसर 'मोदी-मोदी' के जयकारों से गूंज उठता है. इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. बीजेपी राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- बाबा के दरबार में हाथों हाथ पर्चा.  2023 और 2024 के रूझान, 'मोदी-मोदी' के नारों से माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का श्रद्धालुओं ने कुछ यूं किया स्वागत.


Udaipur News: मोइबाल पर आए अनजान लिंक क्लिक करने से पहले सोच लें! युवक के अकाउंट से 20 लाख गायब


Ganesh Chaturthi 2022: कोटा में बप्पा को लगाया जाएगा 10 लाख किलो प्रसाद का भोग, कलश और कुल्हड़ लड्डू तैयार