जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण को जमीनी स्तर पर रोकने के लिए और अधिक सख्ती करें. इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि जनता स्वयं अनुशासित होकर सहयोग नहीं करेगी तो राज्य सरकार और अधिक कड़े कदम उठाएगी.
दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं पुलिस प्रशासन
अपने निवास पर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, “जिस तरह से यह महामारी भयावह रूप ले रही है, उस स्थिति में संक्रमण का प्रसार रोककर ही इस पर काबू पाया जा सकता है. इसके लिए पुलिस और प्रशासन ‘जन अनुशासन पखवाड़े’ के दिशा-निर्देशों का पालना पूरी सख्ती के साथ कराए. कहीं भी उल्लंघन पाया जाए तो नियमों के अनुरूप सख्त कार्रवाई हो.”
उन्होंने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन पूरी कड़ाई के साथ करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, “राजस्थान में संक्रमण बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है, जिसका सबसे बड़ा कारण आमजन द्वारा कोविड अनुशासन की प्रभावी पालना नहीं करना है. यदि लोग स्वयं अनुशासित होकर इसकी गति पर नियंत्रण करने में सहयोग नहीं करेंगे तो राज्य सरकार और अधिक कड़े कदम उठाएगी.”
राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में करेगी बेहतर प्रबंध
गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को राजस्थान में संक्रमण के गंभीर हालात की वास्तविकता बताने में तीनों मंत्रियों का दिल्ली दौरा कामयाब रहा. उन्होंने कहा कि इससे एक सकारात्मक माहौल बना है और अब केन्द्र सरकार प्रदेश की स्थिति पर अधिक गंभीरता से विचार कर सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में मदद करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके फलस्वरूप राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में राजस्थानवासियों की जीवन रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों का और अधिक बेहतर प्रबंधन कर सकेगी.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 24 हजार 149 नए मामले, 381 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दिया, ये है मामला