Rajasthan CM Ashok Gehlot on Coal Supply: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अधिकारियों को बिजली घरों की मांग के अनुरूप कोयले (Coal) की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सीएम अशोक गहलोत ने ऊर्जा राज्यमंत्री एवं ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से दिल्ली (Delhi) जाकर संबंधित मंत्रालयों के साथ उचित समन्वय करने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए केंद्रीय कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) से लगातार सम्पर्क रखा जाए.
सीएम गहलोत ने कही ये बात
रजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोयला खदानों (Coal Mines) से कोयले के शीघ्र उठाव के लिए रेलवे से प्रदेश को और अधिक संख्या में रैक उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएं. इसके साथ ही आयातित कोयले अथवा शार्ट टर्म टेंडर के जरिए बिजली खरीद सहित प्रदेश के निजी थर्मल संयंत्रों से उत्पादन बढ़ाने की संभावनाओं पर भी काम किया जाए.
ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही है सरकार
बता दें कि, राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने हाल ही में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेशकों के साथ 3.05 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) और आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए थे. इस निवेश से प्रदेश में करीब 90 हजार मेगावाट से अधिक अक्षय ऊर्जा का उत्पादन होगा. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि, ''जिस गति से राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम हो रहा है, वो दिन दूर नहीं जब राजस्थान देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बड़ी भागीदारी निभाएगा.
ये भी पढ़ें: