Rajasthan: 'केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही जांच एजेंसी', ED को लेकर SC के फैसले पर बोले CM गहलोत
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही हैं जांच एजेंसी.
![Rajasthan: 'केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही जांच एजेंसी', ED को लेकर SC के फैसले पर बोले CM गहलोत Rajasthan CM Ashok Gehlot Said All our agencies CBI ED Income tax working under pressure of central government Rajasthan: 'केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही जांच एजेंसी', ED को लेकर SC के फैसले पर बोले CM गहलोत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/8ef847ccb378cb8600ea1505811998a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan CM Ashok Gehlot on ED: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि सीबीआई, ईडी, आयकर सहित हमारी सभी एजेंसियां, अगर बिना किसी पक्षपात के काम करती हैं, तो गलत नहीं हैं. लेकिन वे केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं, SC का फैसला निराशाजनक है. सभी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, कई लोगों को ऐसा ही लगता है. सीएम ने कहा कि हमारी जांच एजेंसी अगर वो निष्पक्ष होकर जांच करेगी तो हमें कोई शिकायत नहीं होगी. आज वो केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है, ये हमारी शिकायत है.
सीएम गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी जो फैसला दिया है वो कानून की दृष्टि से दिया है, हालांकि हम उस फैसले से निराश हुए हैं. मेरा मानना है कि अगर कानून का राज रहेगा तो हम सब खुशहाल रहेंगे, वरना लोकतंत्र कमजोर होगा. बता दें कि हाल ही में पीएमएलए के संबंध में ईडी के एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ईडी की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई विधिसम्मत है. इसके साथ ही कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को मिले अधिकारों का समर्थन करते हुए कहा कि धारा-19 के तहत गिरफ्तारी का अधिकार मनमानी नहीं है.
Bharatpur News: आदिबद्री और कनकाचल पहाड़ियों के लीज धारकों को मिला नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब
राजस्थान के सीएम गहलोत ने इससे पहले भी कहा था कि पीएमएलए और ईडी के अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला निराशाजनक और चिंताजनक है. पिछले कुछ सालों में देश में व्याप्त तानाशाही का माहौल, इस फैसले के बाद केंद्र सरकार द्वारा ईडी के राजनीतिक उपयोग में वृद्धि की संभावना बढ़ जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)