CM Ashok Gehlot on ED Action in Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम गहलोत ने आज मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ईडी की प्रवक्ता बन गई है. इसके अलावा उन्होंने उनके बेटे वैभव गहलोत को ईडी के नोटिस भेजे जाने पर भी बयान दिया.
'ईडी की प्रवक्ता बनी बीजेपी'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "ईडी अभी तक प्रेस नोट जारी नहीं कर रही है, कि हमने अमुक व्यक्ति के घर क्यों छापा किया? वहां से क्या बरामद हुआ? कितना कैश मिला? इसकी जानकारी जारी नहीं होती है ना ही वे प्रेस से बात करते हैं. बात भाजपा कर रही है. भाजपा ईडी की प्रवक्ता बन गई है. हमारे प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के यहां पर बिना किसी कारण के छापा किया गया. इन्हें पूरा देश देख रहा है, देश इन्हें माफ नहीं करेगा."
कई कांग्रेस नेता रडार पर
बता दें कि पिछले कुछ दिन से कांग्रेस के कई नेता केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर हैं. जहां हाल ही में ईडी ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की और सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन भेजा था, वहीं आज गहलोत सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के कार्यालयों पर छापा पड़ गया. उदयलाल आंजना का उदयपुर शहर के फतहपुरा एरिया में चेतक इंटर प्राइजेज नाम से कार्यालय है. शाम को वाहनों में सवार अधिकारियों की टीम वहां पहुंची तो हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस भी तैनात की गई. टीम अंदर पहुंची और अपनी जांच शुरू की है.
यह भी बताया गया कि शहर के ही पास शिकारवाड़ी एरिया में आंजना से संबंधित एक व्यक्ति का ऑफिस है, जिसे उनका सीए बताया जा रहा है. जहां भी जांच हुई है. सूत्रों से यह भी पता चला कि प्रतापगढ़ जिले के केसुंडा गांव में घर है वहां भी टीम पहुंची थी. बताया जा रहा है कि नासिक कार्रवाई होने के बाद टीमें यहां पहुंची है. उदयलाल आंजना का रोड कंस्ट्रक्शन का काम है.
ये भी पढ़ें