Jalore Student Death Case: सीएम अशोक गहलोत बोले- बच्चे की मौत से पूरा देश आहत, ऑफिसर स्कीम में लिया गया केस
CM अशोक गहलोत ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पूर्व के मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है. इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके.
![Jalore Student Death Case: सीएम अशोक गहलोत बोले- बच्चे की मौत से पूरा देश आहत, ऑफिसर स्कीम में लिया गया केस Rajasthan CM Ashok Gehlot said case of death of Dalit child in Jalore was taken up under the officer scheme Jalore Student Death Case: सीएम अशोक गहलोत बोले- बच्चे की मौत से पूरा देश आहत, ऑफिसर स्कीम में लिया गया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/3cde3012de2497e8dfc4a8de1eaa73fc1659275703_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalore Student Death Case: जालोर में कथित मटके को छूने पर टीचर द्वारा दलित छात्र की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. खबरों के मुताबिक आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है, जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके.
'पूरा देश आहत'
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "जालोर में 9 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु से पूरा देश आहत है. अहमदाबाद में विधायक जिग्नेश मेवानी ने मिलकर घटना पर चर्चा की. इस दुख में सभी समाज परिवार के साथ है. घटना के बाद आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की गई."
जालौर में 9 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु से पूरा देश आहत है। अहमदाबाद में विधायक श्री @jigneshmevani80 ने मिलकर घटना पर चर्चा की। इस दुख में सभी समाज परिवार के साथ है। घटना के बाद आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की गई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 18, 2022
'ऑफिसर स्कीम में लिया गया केस'
एक अन्य ट्वीट में सीएम ने कहा कि SC-ST एक्ट की मुआवजा राशि व मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दी गई. इसके अतिरिक्त AICC के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा दी जा रही है. परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पूर्व के मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है. इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके.
नहीं कम हो रही समाज की नाराजगी
बता दें कि जालोर में 20 जुलाई के दिन नौ वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार को एक टीचर ने कथित तौर पर मटका छूने पर इतनी पिटाई की थी कि उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. वहीं राजस्थान की गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की घोषणा तो कर दी है लेकिन इससे दलित समुदाय में नाराजगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)