Rajasthan CM Ashok Gehlot on Coronavirus: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चीन (China) और दक्षिण कोरिया (South Korea) सहित कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि, भारत (India) में भी संक्रमण रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है. सीएम गहलोत ने कहा कि, इस तरह के देशों से आने वाली उड़ानें नियंत्रित की जानी चाहिए.


भारत में भी सतर्कता बरतने की जरूरत है
सीएम गहलोत ने विभिन्न देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की एक खबर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा कि, ''जैसे कि खबरें आ रही हैं, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन करीब 12 प्रतिशत संक्रमित बढ़ रहे हैं. ऐसे में भारत में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.''


मास्क पहनना जारी रखना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''जहां मामलों में वृद्धि हुई है उन देशों से आने वाली उड़ानें नियंत्रित की जानी चाहिए तथा यात्रियों की हवाई अड्डे पर जांच होनी चाहिए, देश में भी मास्क पहनना जारी रखना होगा.''




राजस्थान सतर्क है
सीएम गहलोत ने लिखा कि ''भविष्य में संक्रमण को रोकने के लिये सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. राजस्थान सतर्क है और हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.''


ये भी पढ़ें:


Weather Update: राजस्थान और एमपी में चलेगी हीट वेव, इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें- मौसम को लेकर सबसे ताजा अपडेट


Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले में फूड पॉइजनिंग से एक बच्चे की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर