रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने की जल्द स्वस्थ की कामना
Rajasthan News: राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ट्विटर पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. सीएम अशोक गहलोत ने जल्द रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वस्थ होने की कामना की है.
Defence Minister Rajnath Singh Corona Positive: देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ट्विटर पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. राजनाथ सिंह ने बताया कि वो इस वक्त होम क्वॉरंटीन में हैं. राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ''हल्के लक्षणों के साथ मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. इस वक्त मैं होम क्वारंटाइन में हूं. जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं.'' राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जल्द रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वस्थ होने की कामना की है.
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी COVID19 से शीघ्र स्वस्थ हों. वो जल्दी ठीक हो जाएं.'
Wishing Defence Minister @rajnathsingh ji a speedy recovery from #COVID19. May he get well soon. https://t.co/BTjBTwkhGW
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 10, 2022
राजस्थान में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार
यहां ये भी बता दें कि, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 410 नए मामले सामने आए हैं. नए केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है. इस बीच राजस्थान ने कुल 529 ओमिक्रॉन के मामले आने के साथ ही उसने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोविड-19 के 5660 नए मामले सामने आए हैं. इनमें जयपुर में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 मामले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: