Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है, इसी के साथ प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED)  में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कथित तौर पर अपने अघोषित धन को सफेद करने के लिए कुछ कंपनियों में निवेश किया है. वहीं इस शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि देश में जहां जहां चुनाव हुए हैं वहां चुनाव से पहले ईडी पहुंच जाती है. उन्हें लिस्ट दी जाती है कि कौन कौन लोग विपक्ष का सहयोग कर रहे हैं. 


'दबाव में काम कर रही ईडी, सीबीआई'
सीएम ने कहा कि ईडी दबाव में काम कर रही है जोकि उचित नहीं है. सीएम ने कहा कि हमें ईडी और सीबीआई से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें दबाव में काम नहीं करना चाहिए, अगर वो निष्पक्ष जांच करते हैं तो हमें उनसे कोई दिक्कत नहीं. गहलोत ने कहा कि मेरा अनुभव कहता है कि जहां-जहां चुनाव होते हैं और जहां पर विपक्षी पार्टी होती है वहां ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को भेज दिया जाता है.


कांग्रेस नेता ने कहा कि ईडी, सीबीआई के अधिकारियों को लिस्ट दी जाती है और उसने कहा जाता है कि इसमें देखो कि कौन कौन विपक्षी पार्टी कांग्रेस का सहयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा मैं ईडी, सीबीआई से कहना चाहूंगा कि आप दबाव में काम न करें आपने सपथ ली है. जैसे हमारा राजनीति में दायित्व है उसी तरह आपका भी दायित्व है कि दबाव में काम न करें और सुनिश्चित करें कि सबके साथ न्याय हो सके.


 






किरोड़ी लाल मीना ने क्या लगाए आरोप
किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि मॉरीशस की एक शेल कंपनी ने होटल फेयरमोंट में करीब 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है और यह पैसा गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों का है.


यह भी पढ़ें:


Bharatpur: पेपर लीक मामले पर बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी