CM Ashok Gehlot बोले- राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है शिक्षा, आने वाले समय में दिखेगा असर
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि, शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है और इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
Rajasthan Education System: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि शिक्षा (Education) किसी भी देश की तरक्की का मुख्य आधार है और राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा का बेहतरीन माहौल तैयार कर भावी पीढ़ी को अच्छे अवसर उपलब्ध कराने के लिए विगत 3 वर्षों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. सीएम गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है और इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
सुझावों पर विचार कर बजट में शामिल करने का होगा प्रयास
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बैठक में आए सुझावों पर विचार कर आगामी बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हो सके. उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से उत्कृष्ट मानव संसाधन तैयार किया जा सकता है, जो देश के विकास में अहम भागीदारी निभाता है.
निवास से वीसी के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक को संबोधित किया। बजट पूर्व संवाद के माध्यम से हमारा प्रयास है कि विशेषज्ञों से सुझाव लेकर शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को उच्चतम पायदान पर ले जाएं और शिक्षा से सम्बन्धित समस्याओं का समुचित हल निकले। pic.twitter.com/kM01G3dzE1
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 5, 2022
आने वाले समय में दिखेगा असर
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, 'गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके, उनका आत्मविश्वास बढ़े और वो प्रतिस्पर्धा में किसी से पीछे नहीं रहें, इस सोच के साथ हमने अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी विद्यालय संचालित करने की महत्वपूर्ण पहल की है. हम इन विद्यालयों का दायरा लगातार बढ़ा रहे हैं, ताकि अधिकाधिक बच्चों को इनका लाभ मिल सके. आने वाले समय में इस पहल का व्यापक सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.'
ये भी पढ़ें: