Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि जिस तरह से काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) और महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) को भव्य बनाया गया है. मेरी इच्छा है कि उसी तर्ज पर जयपुर में गोविंद देवजी मंदिर (Govind Devji) का भव्य तरीके से निर्माण हो. सीएम गहलोत ने रविवार को मंदिर का दर्शन किया और वहां मौजूद श्रद्धालु महिलाओं से भी बात की.
मंदिर दर्शन के बाद लौटते वक्त सीएम गहलोत ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. सीएम गहलोत ने कहा, 'हम चाहते हैं कि काशी विश्वनाथ और महाकाल के मंदिर के तर्ज़ पर गोविंददेवजी मंदिर का भव्य निर्माण हो जिससे आने वाले 10 साल तक सुविधा मिले. ये मंदिर लाखों लोगों के आस्था का केंद्र है इसलिए उसके अनुरूप मंदिर का निर्माण हो. इसी प्रयास के तहत 25 करोड़ पास किए गए थे, बाद में इसे बढ़ाकर 100 करोड़ कर दिया गया. डीपीआर बन रही है, तैयार होते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा, यह प्रयास है.'
इन तीन मंदिरों का विकास करना चाहती है राजस्थान सरकार
सीएम गहलोत ने मंदिर दर्शन से जुड़ा वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा ! जयपुर के श्री गोविंद मंदिर में बहनों से मिली प्रभु कृपा व जनसेवा की आशीष ने राहत के संकल्प को सशक्ति प्रदान की.' बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने मार्च महीने में जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर, अजमेर के पुष्कर और डुंगरपुर जिले में बेनेशे्वर धाम मंदिर के विकास के लिए पैकेज की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि श्री महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर गोविंद देवजी मंदिर का विकास किया जाएगा. सीएम गहलोत ने कहा था कि तीर्थराज पुष्कर के विकास के लिए पुष्कर विकास प्राधिकरण की स्थापना की जाएगा, और बेनेश्वर धाम में 100 करोड़ की लागत से विकास कार्य किया जाएगा.