Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस के एक्शन टेकन कैंप में कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जीतती है तो पूरे देश में कांग्रेस का उदय होगा. हमारे नेता मेंबरशिप करवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं. जैसा वह सोच रहे हैं वैसा जनता में माहौल नहीं है. हममें कमियां क्या-क्या है उस पर विचार और मंथन करना होगा. सीएम गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को किसी का डर नहीं है. यह खुलकर अब हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र के बारे में बोल रहे हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने कही ये बात
सीएम गहलोत ने कहा कि हमारा जनता से कनेक्शन खत्म हो गया है. चिंतन शिविर में राहुल गांधी के कहे यह शब्द आंखें खोलने वाली है. इंदिरा गांधी के दौर में भी हार हुई थी लेकिन उस वक्त इंदिरा गांधी थी. आज हमें 100 गुना मेहनत ज्यादा करने की जरूरत है.
कांग्रेस के एक्शन टेकन कैंप में सीएम गहलोत ने कहा कि चंद्रभानजी अभी कह रहे थे कि संगठन कमजोर है. वे राष्ट्रीय संदर्भ में कह रहे थे. सब जगह कांग्रेस की क्या हालत है उससे आप वाकिफ हैं. जीत में हर कोई भागीदार बनना चाहता है लेकिन हार का भागीदार कोई नहीं बनना चाहता.
ये भी पढ़ें: Maharana Pratap Jayanti 2022: चावंड में पांच करोड़ की लागत से बनेगा महाराणा प्रताप पैनोरमा, CM गहलोत का एलान
विधायकों को सीबीआई-ईडी का नोटिस मिल गया
गहलोत ने कहा कि सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस आ गया. आज वाजिब अली हमारे विधायक हैं, उन्हें ईडी का नोटिस आ गया. ओमप्रकाश हुड़ला को सीबीआई का नोटिस आ गया है.
राज्यसभा चुनावों से पहले कांग्रेसी खेमे के नाराज विधायकों ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. जुलाई 2020 में सचिन पायलट खेमे में हुई बगावत और इससे पहले जून 2020 में हुए राज्यसभा चुनावों में भी यही पैटर्न अपनाया गया था.
निगरानी और क्राइसिस मैनेजमेंट शुरू
बताया जाता है कि पॉलिटिकल क्राइसिस मैनेजमेंट का अनुभव रखने वाले पुलिस अफसर पर्दे के पीछे एक्टिव हो गए हैं. इंटीग्रेटेड रूप से निगरानी और क्राइसिस मैनेजमेंट शुरू कर दिया गया है. नाराज विधायकों को मनाने के लिए सीएम खुद सक्रिय हैं. बीजेपी समर्थक निर्दलीय कैंडिडेट सुभाष चंद्रा के कांग्रेसी खेमे के कुछ विधायकों से अच्छे रिश्ते हैं. सुभाष चंद्रा और बीजेपी नेताओं ने कांग्रेसी खेमे के कुछ विधायकों से संपर्क किया है जिसके बाद निगरानी तंत्र और मजबूत कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Kulgam Bank Manager Murder Case: कश्मीर में राजस्थान के बैंक मैनेजर की हत्या, सीएम अशोक गहलोत ने कही ये बात