CM Ashok Gehlot बोले- चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में उठाए कई कदम
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि, चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर इस क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
![CM Ashok Gehlot बोले- चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में उठाए कई कदम Rajasthan CM Ashok Gehlot said Many steps have been taken towards making Rajasthan model state in medical field CM Ashok Gehlot बोले- चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में उठाए कई कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/ba4c47a0ad6fc0c8cc7311ceb1de9f0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Medical Facility in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राजस्थान को देश का मॉडल स्टेट बनाना है और पिछले 3 साल में इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं. गहलोत चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व वर्चुअल संवाद को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बजट को समावेशी एवं लोक कल्याणकारी स्वरूप देने की दिशा में राज्य सरकार सभी वर्गों का सुझाव ले रही है. इनके सुझावों के आधार पर ऐसा बजट लाया जाएगा जो प्रदेश के समग्र विकास को गति देने वाला हो. उन्होंने कहा कि चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर इस क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
30 जिलों में स्थापित हो रहे हैं मेडिकल कॉलेज
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि राज्य के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो रहे हैं. जिन जिलों में कॉलेज बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
चिकित्सकों ने दिए सुझाव
संवाद के दौरान आईएलबीएस के डॉ एस के सरीन, नारायणा हृदयालय ग्रुप के डॉ देवी शेट्टी और मेदांता हॉस्पिटल के डॉ नरेश त्रेहन सहित अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सुझाव दिए.
ये भी पढ़ें:
Ajmer Urs 2022: मुख्तार अब्बास नकवी ने अजमेर शरीफ दरगाह में पीएम मोदी की ओर से पेश की चादर, पढ़ा संदेश
Lata Mangeshkar के निधन पर राजस्थान में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)