Rajasthan Congress Chintan Shivir: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को पार्टी विधायकों से अपने प्रदर्शन में सुधार करने को कहा ताकि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) की सत्ता बरकरार रहे. सीएम गहलोत पार्टी और उसके समर्थक विधायकों के चिंतन शिविर (Chintan Shivir) को संबोधित कर रहे थे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, गहलोत ने विधायकों से कहा कि उन्हें जनता के बीच जाकर अपना प्रदर्शन सुधारने की जरूरत है. पार्टी सूत्रों के अनुसार अशोक गहलोत ने कहा कि, ''मैं चाहता हूं कि पार्टी 2023 में फिर सरकार बनाए. भाजपा (BJP) बिना कुछ किए ही प्रचार कर रही है, और यहां इतने सारे विकास कार्यों के बावजूद प्रचार के मामले में कमी है.''


जानें क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने ट्वीट कर कहा कि, ''कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों के 3 दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन राज्य की कांग्रेस नीत सरकार के 3 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों एवं पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी पर अपने विचार व्यक्त किए.'' पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी इसमें भाग ले रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, माकन ने विधायकों के साथ जिलेवार बैठकें भी की हैं. 


चुनाव जीतना बेहद जरूरी है
गौरतलब है कि, इस बीत राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि, जिन लोगों ने पार्टी के लिए काम किया है उनको पुरस्कृत और सम्मानित करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, ''हर व्यक्ति को मंत्री या बड़ा पद नहीं दे सकते हैं लेकिन हम उन्हें सम्मिलित कर सकते हैं उसकी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''ये जरूरी है ताकि कार्यकर्ताओं में जोश बना रहे क्योंकि सिर्फ 19-20 महीने बाद राजस्थान में चुनाव है और ये चुनाव जीतना बेहद जरूरी है.''


ये भी पढ़ें:


'बीजेपी के जूते के बराबर भी नहीं है कांग्रेस', सतीश पूनिया के इस बयान पर राजस्थान में मचा है सियासी बवाल


Ajmer Dargah Dewan ने कही बड़ी बात, बोले- हिजाब मुस्लिम महिलाओं का संवैधानिक और धार्मिक अधिकार