Rajasthan News: इस साल भारत में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. वहीं इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के बिना कोई अमृत महोत्सव कामयाब नहीं हो सकता है. साथ ही सीएम गहलोत इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में इंदिरा गांधी का जिक्र तक नहीं होता है.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "बिना पंडित जवाहरलाल नेहरू के कोई अमृत महोत्सव कामयाब नहीं हो सकता. इनके (बीजेपी) राज में इंदिरा गांधी का कोई जिक्र नहीं होता. बड़े-बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे उनकी बात नहीं होती. मोदी सरकार इतिहास की सच्चाई बताना नहीं चाहती, इसका नुकसान आने वाले समय में पूरे देश को होगा."


 






बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सियासी खींचतान काफी तेज हो गई है. हाल ही प्रदेश में घटी घटनाओं को लेकर बीजेपी राजस्थान सरकार पर हमलावर है. शनिवार को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.  बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकजुट हुए फिर रैली के रूप में सीएम आवास की ओर बढ़े. सीएम आवास को घेरने कोशिश में बीजेपी नेताओं को पहले तो पुलिस ने सिविल लाइन फाटक से पहले रोक लिया. मुख्यमंत्री आवास घेरने को कोशिश कर रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई बीजेपी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.


दरअसल, भाजपाई जयपुर में शहीद स्मारक पर जमा हुए थे और उसके बाद सीएम हाउस घेरने जा रहे थे.  इसमें कुछ नेताओं को हल्की चोटें भी लगी है.  गिरफ्तार किए गए लोगों में सांसद राज्यवर्धन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, गुलाब चंद कटारिया, अशोक लाहोटी, रामलाल शर्मा, निर्मल कुमावत समेत अन्य नेता शामिल हैं. बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ता हिंसक हो गए और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट के ऊपर चढ़ गए.  पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इस दौरान कार्यकर्ता हर-हर महादेव के नारे लगाते दिखे. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- सवालों से बचने के लिए राज्यपाल के अधिकारों को अपने पास रखा


Udaipur News: ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए मैदान में उतरे खिलाड़ी, रिकॉर्ड संख्या में हुआ रजिस्ट्रेशन, इस खेल का बढ़ा क्रेज