CM Ashok Gehlot Reaction on Congress President: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की पैरवी की. उन्होंने कहा कि अगर राहुल कमान संभालते हैं तो इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और देश के समक्ष चुनौतियों से निपटने में भी आसानी होगी. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘आज भी (कांग्रेस में) लोग यह भावना रखते हैं कि राहुल जी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए. 2019 में हम कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था.’’


कहा- राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ेगी


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है, ‘‘हम चाहते हैं कि अगर वो अध्यक्ष बनते हैं तो हम सब मिलकर कोई कमी नहीं आने देंगे, उनके नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ेगी. उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी, आगे बढ़ेगी. देश के सामने चुनौतियां बड़ी हैं, अगर राहुल जी अध्यक्ष बनते हैं तो इन चुनौतियों से निपटने में आसानी होगी.’’ इन्होंने (बीजेपी ने) हमेशा गांधी परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. राहुल गांधी को भी निशाना बनाया गया है. बीजेपी के लोग जनसंघ के जमाने से यह करते रहे हैं. गहलोत ने कहा, ‘‘राहुल जी बहुत प्यारे इंसान हैं. उनके अंदर नफरत और गुस्सा नहीं है. इसीलिए उन्होंने संसद में भावुकता में प्रधानमंत्री को गले लगा लिया. प्रधानमंत्री जी में बड़प्पन होता तो वह खड़े हो जाते और मिलते.’’


इससे पहले भी कर चुके हैं पैरवी


इससे पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की पैरवी कर चुके हैं. पिछले महीने उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं तो कार्यकर्ताओं में खुशी होगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने बीते पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद भी कहा था कि राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष होना चाहिए. 


Brahma Temple Pushkar: ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार करवाएगी गहलोत सरकार, अयोध्या की तर्ज पर बदलेगी सूरत


Siliserh Lake : सिंगल डे ट्रिप के लिए ये है परफेक्ट स्पॉट, अलवर की सिलीसेढ़ झील का अनुभव नहीं भूल पाएंगे