Rajasthan Tourism Sector: कोरोना काल (Covid Pandemic) में लोगों को तमाम तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. रोजगार से लेकर तमाम क्षेत्रों में महामारी का व्यापक प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है. कोरोना कल में लोगों को हुई मुसीबतों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी चिंता जताई है. इस बीच सीएम गहलोत ने कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि, ''सबको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती तो बेरोजगारों को कहीं ना कहीं रोजगार के लिए इस लायक बनाया जाना चाहिए कि वे निजी क्षेत्र में जा सकें.''


कोरोना काल में लगा धक्का
सीएम गहलोत ने कहा कि, ''टूरिज्म को कोरोना काल में बड़ा धक्का लगा है, व्यापारी वर्ग को, मजदूर को भी लगा है, सबको लगा है. बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या कम हो जाए तो पर्यटन उद्योग को धक्का लगना स्वाभाविक है. इसलिए हमने पिछली बार बहुत बड़ा जम्प दिया, पहली बार आजादी के बाद में बजट में 500 करोड़ रू रखे.''




पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है सरकार
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि, ''राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है. हमारा प्रयास है कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग और मजबूत हो. अधिक से अधिक पर्यटक राजस्थान आएं जिससे रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हो सकें.'' उन्होंने कहा कि पर्यटन महत्वपूर्ण क्षेत्र है और दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था इससे जुड़ी गतिविधियों पर ही निर्भर करती है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस क्षेत्र को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि पर्यटन उद्योग फिर से पटरी पर लौटे. 


ये भी पढ़ें:


Road Accident: जयपुर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, गुजरात पुलिस के 4 जवानों समेत 5 की मौत, सीएम गहलोत ने जताया दुख


बच्ची को दरिंदगी से बचाने वाले कांस्टेबल लाभू सिंह से सीएम अशोक गहलोत ने की बात, दी शाबाशी- देखें VIDEO