Bundi News: राजस्थान सरकार आमजन को सभी क्षेत्रों में सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. राजस्थान एक बड़ा एजुकेशन हब बन रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश तेजी से काम कर रहा है. वहीं सरकार शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दे रही है. 1998 में प्रदेश में मात्र छह यूनिवर्सिटी थी जो आज बढ़कर 28 हो गई है. हाड़ौती क्षेत्र में 30 जुलाई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी जानकारी दी.
बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान
बेटियों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सरकार ने 210 नए गर्वनमेंट कॉलेज खोले हैं, जिनमें 96 गर्ल्स कॉलेज हैं. 675 नए प्राइवेट कॉलेजों के लिए एनओसी जारी की है. वहीं प्रदेश के हर जिले में सरकारी नर्सिंग कॉलेज और हर संभाग में पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले गए हैं. होनहार बच्चों को राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस योजना के तहत पढ़ाई के लिए विदेश भेज रहे हैं. दिव्यांग स्टूडेंट्स को पढ़ाई जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत 10 हजार रुपए की छात्रवृति दे रहे हैं.
पूरे देश में चिरंजीवी योजना की चर्चा
सीएम गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में राजस्थान बेहतर काम कर रहा है. आज पूरे देश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की चर्चा हो रही है. इस योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख तक का सालाना बीमा दिया जा रहा है. कॉकलियर इम्पलांट, बोन कैंसर जैसी महंगी बीमारियों का निःशुल्क उपचार हो रहा है. ट्रांसप्लांट में 10 लाख रुपए की सीमा लागू नहीं है. ट्रांसप्लांट का सारा खर्चा सरकार उठा रही है. अब तक 18 लाख से अधिक मरीजों को 2202 करोड़ रुपए की कैशलेस सुविधा दी गई है. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आईपीडी टॉवर और हृदय रोग संस्थान का कार्य तेजी से जारी है.