Rajasthan News: कांग्रेस में इन दिनों अध्यक्ष पद की चर्चाओं से बाजार गर्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद की पेशकश की है. इन सब के बीच अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. सीएम  गहलोत ने कहा है कि अखिरी क्षण तक प्रयास किया जाएगा कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें.


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के 'इनवेस्टर समिट' से जुड़े कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "हम आखिरी क्षण तक राहुल गांधी जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस कार्य समिति की 28 अगस्त को बैठक हो रही है. हम चाहेंगे कि वह अध्यक्ष बनें."


आखिरी क्षण तक करेंगे मनाने का प्रयास 
गहलोत ने कहा, "अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कई लोग निराश हो जाएंगे और घर बैठक जाएंगे." उन्होंने कहा कि आखिरी क्षण तक राहुल गांधी को मनाने का प्रयास किया जाएगा. गहलोत ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई है.


'फिलहाल टिप्पणी नहीं'
यह पूछे जाने पर कि क्या यह निर्णय हुआ है कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होगा तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस में किसी ने आपको (मीडिया को) यह बताया है क्या ? जब तक आधिकारिक रूप से कोई फैसला नहीं हो जाता, तब तक आप या मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकते."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: सोनिया गांधी से मुलाकात की अशोक गहलोत ने बताई वजह, कांग्रेस अध्यक्ष पद की चर्चा के बीच दिया बड़ा बयान


Rajasthan: सोनिया गांधी ने दिया कांग्रेस अध्यक्ष बनने का ऑफर? जानिए- इस सवाल पर क्या बोले सीएम अशोक गहलोत