Rajasthan CM Ashok Gehlot Conversation over Budget: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि युवा, महिला और प्रतिभावान विद्यार्थियों को बेहतर अवसर एवं वातावरण उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सीएम गहलोत शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से युवाओं, महिलाओं और प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व संवाद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, ''महिलाओं एवं युवा शक्ति की क्षमताओं का उपयोग कर प्रदेश को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए पिछले 3 साल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. आने वाले बजट (Budget) में भी इन वर्गों के लिए समुचित प्रावधान कर विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.''
महिला सशक्तिकरण को लेकर उठाए गए कदम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि खिलाड़ियों, युवा उद्यमियों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नीतिगत फैसलों और योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, ''महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमने कई कदम उठाए हैं. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 'बैक टू वर्क' योजना शुरू की गई है, इसमें आगामी 3 वर्षों में 15 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा.''
सरकार की नीतियों के केन्द्र बिन्दु में हैं युवा
सीएम गहलोत ने कहा कि, ''युवा राज्य सरकार की नीतियों का केन्द्र बिन्दु है. हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों. इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ काम किया जा रहा है.''
ये भी पढ़ें: