Ashok Gehlot on UP Bulldozer Model: साल 2023 राजस्थान के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस साल राज्य में में चुनाव होने हैं. राज्य की सत्ता हासिल करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का बल लगा रही हैं. नेता कभी अपनी तारीफ करने में जुटे हैं, तो कभी प्रतिद्वंद्वी की बुराई करने में. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक बड़ा बयान सामने आया है. अशोक गहलोत का कहना है कि पिछले चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की जो हवा चली थी, वह अब खत्म हो गई है.
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलन में आने वाले 'बुलडोजर मॉडल' पर भी सीएम अशोक गहलोत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर मॉडल यूपी का नहीं है, बल्कि राजस्थान सरकार कई साल से अपराधियों को जेसीबी ट्रीटमेंट दे रही है. यूपी में केवल धर्म के नाम पर बुलडोजर चलाया जा रहा, जबकि राजस्थान में साल 2019 से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बुलडोजर चल रहा है.
'राजस्थान में है कांग्रेस की लहर'
इतना ही नहीं, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने अपने विधायकों की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हमेशा विधायकों ने बचाई है और इस बार भी राजस्थान में कांग्रेस की ही लहर है. उन्हें उम्मीद है कि पार्टी में अंतिम तक एकता बनी रहेगी और सब लोग एक रहेंगे. अशोक गहलोत का दावा है कि राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है.
'मेरी सरकार जाते ही जनता को मेरी याद आने लगती है'
अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि पिछले साल के विधानसभा चुनाव में जनता की आवाज ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार भी जनता उनसे खुश है और फिर से उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. उनका कहना है कि जनता जो बोलती है, वो सत्य और मजबूत होता है. अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार जाते ही जनता को 6 महीने में उनकी याद आने लगती है और पब्लिक दुखी हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'पागलपन की हद तक...', CM अशोक गहलोत ने तय किया इतनी सीटें जीतने का टारगेट