Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) से ज्यादा बीजेपी (BJP) की चिंता है. उनका कहना है कि पेपर लीक की घटना बीजेपी शासित समेत हर राज्य में हो रही है. गौरतलब है कि पेपर लीक प्रकरण से विपक्ष समेत गहलोत सरकार अपनों के निशाने पर आ गई है.


विधानसभा के बजट सत्र में पेपर लीक मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं. जनसभाओं में कांग्रेस (Congress) नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) पेपर लीक मुद्दे पर चिंता जता चुके हैं. उन्होंने चेतावनी दी थी कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले नेता-अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.


'दूसरे राज्य के मुकाबले राजस्थान ने ज्यादा रोजगार पैदा किए'


नौजवानों के साथ हुए विश्वासघात पर पायलट ने कड़ा तेवर दिखाया था. विरोधियों का हमला झेल रहे मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि किसी दूसरे राज्य की तुलना में हमने ज्यादा रोजगार पैदा किए हैं. सदन में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की सरकार ने भी तैयारी की है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास  (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा है कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने बीजेपी पर हमला सदन को नहीं चलने देने का आरोप लगाया.






मंत्री खाचरियावास बिगड़ी कानून-व्यवस्था के आरोप पर बोले


खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान पेपर लीक प्रकरण के खिलाफ सख्त एक्शन लेनेवाला पहला राज्य है. उन्होंने प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था के आरोप का भी जवाब दिया. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के मुकाबले राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति ज्यादा अच्छी है. पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने पिछले दिनों सरकार से सवाल पूछकर कड़ा तेवर दिखाया था. उन्होंने 27 सवालों की बौछार करते हुए सदन में सरकार में जवाब मांगा था. 


Video: जयपुर में केंद्रीय मंत्री शेखावत के सामने भिड़े दो छात्र नेता, RU अध्यक्ष को रसीदा थप्पड़, जानिए मामला