(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Omicron Variant: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से कर दी ये मांग
Coronavirus New Variant Omicron: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए वेरिएंट ओमिक्रोन मामले पर सभी सीएम के साथ मुलाकात करनी चाहिए.
Coronavirus New Variant Omicron: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए वेरिएंट ओमिक्रोन मामले पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई देशों में बूस्टर डोज शुरू हो गई है और बच्चों को भी वैक्सीन लग रही है. बुजुर्गों को बूस्टर डोज लेने के मामले पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर सीएम के साथ बैठक करनी चाहिए. उन्होंने बूस्टर डोज पर प्रधानमंत्री से जल्द फैसला लेने की मांग की. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में हालात बहुत खराब हैं और अगर पीएम के पास सीएम का पत्र जाता है तो जवाब दिया जाना चाहिए.
भारत को 'हिन्दू राष्ट्र' बनाने की वकालत करने वालों पर सीएम गहलोत ने निशाना साधा. पाकिस्तान का हवाला देते हुए उन्होंने चेताया कि धर्म के नाम पर देश तो बन सकता है लेकिन कायम नहीं रह सकता. हमारे सामने इसका उदाहरण पाकिस्तान है. पाकिस्तान धर्म के नाम पर बना था लेकिन फिर भी एक नहीं रह पाया और आखिरकार दो टुकड़े हो गए. उन्होंने सवाल उठाया कि धर्म के नाम पर एक देश बनता है तो क्या अखंड रह पाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने देश में धर्म की राजनीति करने वालों को गौर करने का सुझाव दिया. सीएम ने आशंका जाहिर की कि जिस तरह से शासन चल रहा है, हिन्दुत्व की बात की जाती है, उससे देश का भविष्य क्या होगा कोई नहीं कह सकता. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े क्यों हो गए सब जानते हैं.
राजस्थान के लोगों को बड़ी राहत, गहलोत सरकार ने इस योजना का किया विस्तार, जानें कैसे मिलेगा लाभ?
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, गहलोत सरकार ने उठाया ये कदम