Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चल रही बुलडोजर नीति पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाया कि किस अधिकार के तहत बुलडोजर चलाकर लोगों का आशियाना तोड़ा जा रहा है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर गहलोत लोगों को मुखातिब कर रहे थे. सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की तरफ से गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन बिड़ला सभागार में किया गया था.
छुआछूत के मामलों पर गहलोत ने जताई चिंता
मंच से मुख्यमंत्री गहलोत ने छुआछूत के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई. उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहा कि ससुराल वालों के विरोध पर उनके पिता लक्ष्मण सिंह गहलोत ने बारात ले जाने तक से इंकार कर दिया था. उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए छुआछूत को समाज के लिए कलंक बताया. उन्होंने कहा कि जब मैं बड़ा हुआ तो मेरे पिताजी ने मुझे मेरी शादी का एक किस्सा बताया था. आज मैं आप लोगों को सुनाने जा रहा हूं. पिताजी ने बताया कि हमारे मोहल्ले में सभी समाज के लोग रहते थे. मेरी शादी के लिए सभी लोगों को न्योता दिया गया था और बारात में चलने के लिए आमंत्रित भी किया गया था.
Dausa News: दौसा के सरकारी अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप- प्रसव कराने से पहले मांगा जाता है पैसा
अपनी शादी से जुड़ा लोगों को सुनिया किस्सा
जब ससुराल वालों को इस बात का पता चला की बारात में सभी समाज के लोग आएंगे तो उन्होंने ऐतराज जताया. ऐतराज का पता मेरे पिताजी को चला तो बहुत नाराज हुए. उन्होंने ससुराल वालों से साफ कह दिया कि बारात में या तो सभी समाज के लोग आएंगे या मैं बारात लेकर ही नहीं आऊंगा. पिता जी की बात को मेरे ससुराल वाले फौरन मान गए और शादी में सभी समाज के लोग शरीक हुए. गहलोत ने कहा कि बचपन से मिले संस्कार पूरी जिंदगी के संस्कार होते हैं. समारोह में गहलोत ने कहा कि जिंदगी हजार वर्ष की नहीं होती. इसलिए प्रेम से रहो और लोगों को भी भाईचारे से रहने के लिए प्रेरित करो.