Rajasthan CM Security: राजस्थान के भरतपुर जिले में चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य में किसान सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होकर जब मुख्यमंत्री वापस जाने के लिए हैलीपेड पर पहुंचे तो उसी समय उनकी सुरक्षा चक्र को तोड़कर एक मानसिक रोगी हैलीपेड तक पहुंच गया. उस समय तक मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठ चुके थे. मानसिक पीड़ित व्यक्ति को सिक्युरिटी ने तुरंत पकड़कर हेलीपेड से हटाया और मथुरा गेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया.


मानसिक रोगी पहुंचा हेलीपैड पर  


आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर पहुंचे. उनके लिए पुलिस परेड ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया था. जब कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री को दिल्ली के लिए रवाना होना था. इसके लिए मुख्यमंत्री हेलीपैड पहुंचे उसी समय राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का हेलीकॉप्टर भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में लेंड हो गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जयंत चौधरी की मुलाकात हेलीपैड पर बने सेफ हाउस में हुई थी.


जयंत चौधरी से मुलाकात करने के बाद सीएम ने मीडिया से बात की. उसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए चल दिए. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठ गए इतने में वहां एक युवक आ गया, जिसके हाथ में फोन लगा हुआ था और वह हेलीकॉप्टर के साथ फोटो लेने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले वह फोटो लेने के लिए हेलीकॉप्टर के पास पहुंचता उससे पहले ही सिक्युरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और मथुरा गेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया.


पुलिस द्वारा युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसका नाम हर्ष गोयल है और उसके पिता का नाम प्रमोद गोयल है. वह राजेंद्र नगर का रहने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क किया तो पता लगा कि वह मानसिक बीमार है. उसका इलाज भी चल रहा है.


क्या कहना है युवक के पिता का 


पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर थाने पहुंचे युवक के पिता ने बताया कि उनका लड़का हर्ष गोयल 2 महीने पहले बीमार हो गया था. उसका इलाज जयपुर के दुर्लभ जी में चल रहा है. उनका घर सीएम सभा स्थल के पास ही है. वह घर से अपनी मां का फोन लेकर निकल आया और भीड़ के साथ कॉलेज ग्राउंड में पहुंच गया. जब सीएम कार्यक्रम खत्म कर हेलीकॉप्टर के पास जा रहे थे, तो हर्ष मीडियाकर्मियों के पीछे-पीछे वीडियो बनाते हुए हेलीपेड की तरफ निकल गया. जब सीएम हेलीकॉप्टर में बैठ गए और हेलीकॉप्टर उड़ने के लिए तैयार हो गया तो अचानक हर्ष हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने लगा, तभी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. हर्ष के पिता ने उसके इलाज के कागज थाने में पेश कर दिए हैं.


कराया गया युवक का मेडिकल 


पुलिस द्वारा मानसिक रोगी युवक का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया गया. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार भी हेलीपेड पर पहुंचने वाला युवक हर्ष गोयल मानसिक रोगी है. मानसिक रोगी युवक के पिता द्वारा जयपुर में चल रहे युवक के इलाज के पर्चे भी दिखाए गए.  पुलिस ने युवक को पीड़ित के पिता के साथ भेज दिया. 


Kota News: पास करने के लिए शारीरिक संबंध की डिमांड कर रहा था प्रोफेसर, राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम करेगी जांच