Ashok Gehlot on Rajasthan Congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कई बातें कह डालीं. उन्होंने सरकार को दोबारा वापस लाने की बात कही तो साथ ही साथ चुनाव में सीटों का लक्ष्य भी दे डाला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछली बार साल 2013 में जो हार हुई थी, वह मोदी लहर की वजह से हुई थी. उसके पहले जो हार हुई थी, वो सरकार से नाराज कर्मचारियों की वजह थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.


अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार न तो नरेंद्र मोदी की लहर है और न ही कर्मचारियों में कोई नाराजगी. इसबार 156 सीटों के आसपास जीतक कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस बार फिर कांग्रेस ही चुनाव जीतकर सत्ता में आएगी. सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि इस बार सबके दावे फेल होंगे, क्योंकि जनता के अंदर अशोक गहलोत को लेकर बहुत खुशी है.


'पागलपन की हद तक राजनीति करनी चाहिए'
अशोक गहलोत ने कहा कि राजनीति करो, अपना काम करो या कोई भी व्यापार करो उसको एक पागलपन की हद तक करना ही चाहिए. तब तक आप सफल नहीं होंगे, जब तक आप पागलपन की हद को पार नहीं कर जाएंगे और उसी को शायद पागल कहा जाता है. अशोक गहलोत ने संकेत दिए हैं कि वह जो काम कर रहे हैं, वह जो भी काम कर रहे हैं उसमें दिल और दिमाग दोनों लगा कर के कर रहे हैं. 


सीएम गहलोत का कहना है कि इस बार जनता हमसे नाराज नहीं है और न ही सरकार के खिलाफ कोई आंदोलन है. सरकार के खिलाफ आक्रोश भी नहीं दिखता है. इस बार हमारी सरकार ने सफलतापूर्वक कार्य किया है. इसका प्रमाण है कि अगर हमारी सरकार ये विधायक नहीं बचाते तो हम फैसले नहीं कर पाते. इसका मतलब यह है कि हमारी सरकार के साथ सब हैं.


अशोक गहलोत ने खुद के दोबारा सीएम बनने की कही बात 
अशोक गहलोत ने कहा कि साल 2018 में पब्लिक की आवाज थी कि अशोक गहलोत को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए. इसलिए हम सीएम बनकर के आए. इस बार भी जनता हमसे खुश है और चाहती है कि अशोक गहलोत सीएम बने. जनता जो बोलती है, वो सत्य और मजबूत होता है. मेरी सरकार जाते ही जनता को 6 महीने में अशोक गहलोत की याद आने लगती है. जनता दुखी हो जाती है. हम इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.


यह भी पढ़ें: BJP सांसद को नहीं प्रोटोकॉल की जानकारी? नियमों के खिलाफ जाकर मंत्री के साथ ली मार्च पास्ट की सलामी