Rajasthan Sirohi Police Save Minor Girl: राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही (Sirohi) जिले में बच्ची को दरिंदगी का शिकार होने से बचाने वाले कांस्टेबल लाभू सिंह (Constable Labhu Singh) को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शाबाशी दी है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''सिरोही में 10 फरवरी की शाम को पार्क में बालिका से अश्लील हरकत करते व्यक्ति को पुलिस ने अभय कमांड सेंटर में CCTV में देख महज 4 मिनट में पहुंचकर बच्ची को किसी घटना का शिकार होने से बचाया, कांस्टेबल लाभू सिंह से फोन पर बात कर उन्हें और पुलिस गश्ती दल को कर्तव्यपरायणता के लिए शाबाशी दी.''


प्रो एक्टिव पुलिसिंग पूरे देश के लिए है मिसाल है
सीएम ने कहा कि, ''इस सक्रियता के लिए कांस्टेबल लाभू सिंह एवं पुलिस गश्ती दल प्रशंसा के हैं पात्र, इससे ऐसी विकृत मानसिकता रखने वाले अन्य लोगों में भी भय पैदा होगा. ऐसी प्रो एक्टिव पुलिसिंग पूरे देश के लिए है मिसाल है. राजस्थान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है एवं इसके लिए तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल कर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे.''




हरकत में आई पुलिस 
बता दें कि, राजस्थान सिरोही जिले में शहर के अभय कमांड सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को कुछ ऐसा दिखा था जिससे वो तुरंत हरकत में आई. हरकत में आते हुए पुलिस ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा था. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया था. घटना 10 फरवरी की बताई जा रही है. 


कैमरे के जरिए पुलिस रख रही थी नजर 
सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने बताया था कि अभय कमांड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों से चौकस निगरानी की जा रही है. पुलिस के अनुसार 10 फरवरी की शाम अभय कमांड कंट्रोल सेंटर पर तैनात कांस्टेबल लाभू सिंह को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करते समय कालकाजी तालाब की पाल पर एक बाइक सवार 6 साल की बच्ची साथ दिखाई दिया. गतिविधि संदिग्ध लगने पर कैमरों से गहन निगरानी रखी गई तो आरोपी बच्ची के साथ गलत हरकत करता हुआ नजर आया. 


मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस 
कांस्टेबल लाभू सिंह ने मामले की सूचना कोतवाली सिरोही को दी जिसके बाद पुलिस गश्ती दल प्रभारी समय सिंह ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. यहां उन्हें 50 साल का आरोपी बच्ची के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला. पुलिस ने आरोपी को तुरंत दबोचा और बच्ची को अपने संरक्षण में लिया. नाबालिग बच्ची के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कोतवाली थाने बुलवाया गया. पीड़ित बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान के बीच राजस्थान के नेताओं ने कही बड़ी बात...आगे आप खुद पढ़ें 


CCTV में बच्ची के साथ इस हाल में दिखा 50 साल का शख्स, हरकत में आई पुलिस...और फिर ये हुआ