Nasir Junaid Murder Case: भरतपुर कांड के बाद अब एक बार फिर से राजस्थान की सियासत में हलचल तेज है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि यह जो लफंडर टाइप के लोग हैं, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नाम से काम करते हैं. ये बेईमान लोग हैं, असामाजिक तत्व हैं. प्रधानमंत्री खुद चार साल पहले इन्हें असामाजिक तत्व कह चुके हैं. अगर पीएम बार-बार इस मामले पर बोलते तो यह नौबत नहीं आती. अशोक गहलोत के इस बयान से एक बार फिर से राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है. 


दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हरियाणा में राजस्थान पुलिस के खिलाफ मुकदमा होने के सवाल पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने यह भी कहा, "मैं तो कहूंगा कानून अपना काम करे. मैं इन बातों में ज्यादा नहीं पडूंगा. जरूरी है कि मुल्जिम पकड़े जाने चाहिए. वह मार्मिक घटना है, जघन्य घटना है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जो लफंडर टाइप के लोग हैं, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नाम से काम करते हैं."


कल एडीजी ने किया था दौरा
इसी कांड के चलते अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एनएम ने कल भरतपुर का दौरा किया था. उन्होंने गोपालगढ़ थाना क्षेत्र से दो युवकों को अगवा कर हरियाणा के लुहारू थाना क्षेत्र में वाहन सहित जलाकर हत्या करने के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दिनेश एनएम ने भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी श्याम सिंह सहित जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ प्रकरण में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली और आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए सघनता पूर्वक प्रयास के बारे में विस्तार से चर्चा की.


पांच दिन की रिमांड
आरोपी रिंकू सैनी को न्यायालय में पेश कर 5 दिन का और पीसी रिमांड लिया गया है. जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस की मानें तो प्रकरण में कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका भी सामने आई है. जिसके संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है एवं साक्ष्य संकलित कर उनके विरूद्ध भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. भरतपुर पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर घटना में पहचान किये गये वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है.


ये भी पढ़ें


11 दिन बीते, लेकिन राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई बीजेपी; रणनीति या वसुंधरा ने बढ़ाई टेंशन?