Rajasthan Congress: आगामी साल राजस्थान की राजनीति के लिए बेहद अहम है. साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में लग गई हैं. चुनाव से पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार में उथल-पुथल की बात किसी से छुपी नहीं है. 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बनाम पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट' और उनके समर्थकों के बीच की अनबन जग जाहिर है. अब इलेक्शन से पहले कांग्रेस जनता को यह दिखाना चाहती है कि पार्टी में सब कुछ ठीक है.


बुधवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस सत्र आयोजित हुआ, जिसमें सीएम अशोक गहलोत की अपने कैबिनेट मंत्रियों और दिग्गज नेताओं से साथ बैठक हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मीटिंग में सभी ने यह संकल्प लिया है कि अगला चुनाव सब लोग मिलकर लड़ेंगे. 


सीएम के इस बयान से जाहिर है कि कांग्रेस की अंतर्कलह में पार्टी को जो चोट लगी है, अब चुनाव से पहले उसपर पट्टी लगाकर सब कुछ ठीक दिखाने का काम किया जा रहा है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के समझाने-बुझाने के बाद अशोक गहलोत अब नर्मी दिखा रहे हैं. 


बजट के लिए नेता-कार्यकर्ताओं ने दिए सुझाव
फरवरी के महीने में राजस्थान सरकार का बजट पेश होना है. इसके पहले सीएम गहलोत ने कहा कि बुधवार को जो अधिवेशन हुआ, वह शानदार रहा है. इस कार्यक्रम से कई संदेश जाएंगे, क्योंकि बजट आने वाला है. कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि अगले चुनाव के लिए हम एकजुट होकर तैयारी करेंगे. उन्होंने खुलकर अपनी बात कही और सुझाव दिए. 


RPSC Paper Leak को लेकर कही यह बात
वहीं, राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कई राज्य में पेपर लीक की घटना हुई है, जिसपर कार्रवाई चल रही है. पेपर लीक का घटना दुखद है. सरकार और प्रशासन इसपर कठोर कार्रवाई कर रहे हैं. 


जानकारी के लिए बता दें कि आरपीएससी पेपर लीक मामले में सीएम गहलोत के मंत्री ने अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस सरकार पर ही निशाना साधते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक केस में सरकार फेल हो गई है और सरकारी एजेंसियां ही माफिया से मिली हुई हैं. 


गौरतलब है कि राजस्थान में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक केस में अब तक 55 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस लीक का मास्टरमाइंड भी पुलिस के हत्थे लग गया है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: इस बार विधानसभा चुनाव में विजय बैंसला किस दल के साथ जाएंगे, जानें- क्या है उनकी पूरी प्लानिंग?