Watch: सीएम गहलोत बोले- 'बीजेपी वाले मुझपर पत्थर फेंकेंगे तो मैं उससे गरीबों के लिए मकान बना दूंगा...'
Rajasthan News: सीएम गहलोत ने कहा कि हम तो रावण हैं. आप मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह व्यवहार तो करो. उन्हें गरीब लोगों का पैसा डूब गया है. उनको दिला दो हम मान जाएंगे कि आप राम के फॉलोअर हैं.
Rajasthan Politics: राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. शेखावत के रावण वाले बयान ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. वहीं सीएम गहलोत भी उन्हें जवाब देने में पीछे नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए कहा कि आप गरीबों को पैसा चुका दो हम आपको राम का फॉलोअर मान लेंगे.
एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "बीजेपी वालों आप मेरे ऊपर पत्थर फेंकोगे मैं उससे गरीबों के लिए मकान बना दूंगा. ऐसी मेरी सोच है. अगर हिम्मत है तो पत्थर फेंको में उससे गरीबों के लिए घर, स्कूल और अस्पताल बना दूंगा. यही मेरी सोच है."
बीजेपी वालों मेरे ऊपर पत्थर फेंकोगे और मैं उनके लिए मकान बना दूंगा, ऐसी मेरी सोच है: @ashokgehlot51 pic.twitter.com/vStf4B6lWf
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) April 29, 2023
'मैं रावण हूं तो तुम राम बन जाओ'
वहीं चूरू में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने कहा, "रावण रूपी अशोक गहलोत को हमें खत्म करना है. मैं इसका भी स्वागत करता हूं. भाई हम तो रावण हैं. आप मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह व्यवहार तो करो. उन्हें गरीब लोगों का पैसा डूब गया है. उनको दिला दो हम मान जाएंगे कि आप राम के फॉलोअर हैं. हम रावण के फॉलोअर हैं."
'राजनीति के रावण की विदाई करनी होगी'
बता दें कि चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत को राजनीति का रावण कह दिया था. उन्होंने कहा था कि रामराज्य की स्थापना के लिए राजनीति के 'रावण' अशोक गहलोत की विदाई करनी होगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: 'मैं रावण हूं तो तुम राम बन जाओ...' गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर सीएम गहलोत का पलटवार