Rajasthan News: 'योजनाओं के लिए जादू से आएगा पैसा...' जानें- सीएम गहलोत ने क्यों कही ये बात?
Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर के नोखा में कहा कि पहले इंदिरा गांधी ने फिर सोनिया गांधी ने मेरा जादू पहचाना.
![Rajasthan News: 'योजनाओं के लिए जादू से आएगा पैसा...' जानें- सीएम गहलोत ने क्यों कही ये बात? Rajasthan CM Ashok Gehlot targeted BJP and RSS in Bikaner Congress Sonia Gandhi ann Rajasthan News: 'योजनाओं के लिए जादू से आएगा पैसा...' जानें- सीएम गहलोत ने क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/e47e7baa1620d9a4782c0de7a85d9d9c1681492279372708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को बीकानेर जिले के नोखा के जसरासर में किसान सभा में पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर सीएम गहलोत का जोरदार स्वागत किया गया. सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष कहता है योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे तो मैंने कह दिया कि जादू से. साथ ही सीएम गहलोत ने यहां किसान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोवंश के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. हमारी सरकार में नंदीसालों का निर्माण करवाया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि गौशालाओं को सरकार अनुदान दे रही है. लंपी की बीमारी से जितनी भी गायों की मौत हुई हैं. पशुपालकों को प्रति गाय के 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद दे रही है. लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी चुनाव में बीजेपी वाले गाय और धर्म के ठेकेदार बन जाते हैं. चुनाव में बीजेपी वाले भ्रामक प्रचार प्रसार करके इसका फायदा उठा लेते हैं.
'बीजेपी की मंशा ठीक नहीं'
सीएम अशोक गहलोत ने किसान सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, "देश के लिए आरएसएस बीजेपी की मंशा ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अडानी के नाम पर मौन धारण कर रखा है." सीएम गहलोत ने एक बार फिर कहा कि राजस्थान का सर्वे आया हैं. सर्वे में आया है कि हमारी कांग्रेस सरकार रिपीट होगी. किसानों की भीड़ ने उस पर मुहर लगा दी है. हमारा प्रदेश का किसान सशक्त और मजबूत है. हमारी सरकार की योजनाएं जनकल्याणकारी है. हमारी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में हो रही है. कई राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी परेशान हैं. क्योंकि उनको भी यह योजनाएं लागू करनी पड़ेगी.
'सोनिया गांधी ने जादू पहचाना'
सीएम अशोक गहलोत ने बीकानेर में कैंप का निरीक्षण करने के बाद कहा कि आपने तीन बार सीएम बना दिया है. मेरी इच्छा है कि अंतिम सांस तक मैं आपकी सेवा करता रहूं. यह मेरी ड्यूटी भी बनती है. सीएम गहलोत ने कहा, "आप जाने या ऊपरवाला जाने मेरी जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विपक्ष कहता है पैसा कहां से आएगा तो मैंने कहा जादू से आएगा. सीएम ने कहा कि पहले इंदिरा गांधी ने फिर सोनिया गांधी ने मेरा जादू पहचाना."
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)