CM Ashok Gehlot targeted BJP: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंदू और हिंदुत्व की बहस के बीच नया बयान देकर फिर बहस छेड़ दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि, बीजेपी के नेता हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की बात करते हैं. इनका हिंदुत्व और राष्ट्रवाद चुनाव जीतने के लिए है. हमारा हिंदुत्व धार्मिक मान्यता के लिए है. हम सबको गर्व है कि हम हिंदू हैं. महात्मा गांधी ने भी यही कहा था कि हमें हिंदू होने का गर्व है. हिंदू होने के साथ हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं. दूसरे धर्मों का सम्मान करने से समाज में प्रेम रहेगा. हिंसा नहीं होगी. देश विकास करेगा. गहलोत दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.


गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष पर भी साधा निशाना 


गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के रावण और सीता पर दिए बयान को लेकर भी निशाना साधा. गहलोत ने कहा- गुलाबचंद कटारिया ने पहले महाराणा प्रताप के बारे में बोला अब रावण का उदाहरण देने के लिए सीता ही मिली क्या? कटारिया 'मेंटली डिस्टर्ब' लगते हैं. लगता है उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा तो वे भभक जाते हैं. कुछ तो कारण जरूर है. वे बुजुर्ग हैं, भले वे आरएसएस कैडर के हों, मैं उनका सम्मान करता हूं. मैंने भी उन्हें कई बार समझाया कि आप बिलो द बेल्ट वार मत किया करो लेकिन वे मान ही नहीं रहे.


Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत बोले- सड़क दुर्घटनाओं को कम करना सरकार की प्राथमिकता, बनाया ये खास प्लान


कटारिया के बयान को हिंदू बर्दाश्त करेगा क्या?


गहलोत ने कहा- महाराणा प्रताप के बारे में उन्होंने क्या क्या बोल दिया? क्या राजस्थान के लोग उसे भूल सकते हैं. छत्तीस कौम में खासकर राजपूत कम्युनिटी में भारी गुस्सा है. क्या हिंदू इसे बर्दाश्त करेंगे क्या? ये हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की बातें करते हैं. इनका हिंदुत्व केवल चुनाव जीतने के लिए है.


पीएम मोदी को लेकर दिया ये बयान


सीएम गहलोत ने कहा कि, केंद्र की सत्ता में हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोग हैं. सत्ता पक्ष हिंसा को रोकता है. पीएम नरेंद्र मोदी को आगे आकर कहना चाहिए कि किसी भी कीमत पर हम हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे. यहां उल्टी गंगा बह रही है. सांसदों को कहा जा रहा है कि आप धमाल पट्टी करें. पीएम राजस्थान के सांसदों से कहते हैं कि किरोड़ीलाल मीणा की तरह धमाल पट्टी करो.


ये भी पढ़ें-


Udaipur News: चाकू की नोक पर लुटेरों ने पुलिस कॉन्सटेबल को ही लूटा, नकदी और आईडी लेकर हुए फरार