Gulab Chand Kataria Controversial Statement: सीता माता पर दिए बयान पर राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया घिरे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी हो या अन्य पार्टी के नेता लगातर उनके बयान पर तंज कस रहे हैं और उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. अब तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें 'मेंटल' तक कह दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि लगता है कि उनको उनकी पार्टी में सम्मान नहीं मिलता. इससे पहले उदयपुर जिले में वल्लभनगर के पूर्व विधायक और जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भींडर ने भी पलटवार करते हुई कटारिया को लंका भेज देने की बात कही थी. 


मुख्यमंत्री ने दिया ये बयान


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो-जो बोला है वह आप देख ही रहे हैं. कल क्या बोले, परसों क्या बोले, महाराणा प्रताप के बारे में क्या बोले. वह अब रावण का उदाहरण उन्हें यही मिला है. क्या सीता ही मिली क्या? ऐसे तो मुझे वो 'मेंटली डिस्टर्ब' लगते हैं. अपनी पार्टी में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा. कुछ कारण जरूर है कि वह भड़क जाते हैं.


Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना के दौरान हुए लर्निंग लॉस को कम करने के लिए ब्रिज कोर्स, जुलाई से होगी क्लास


कटारिया ने दिया था यह विवादित बयान


दरअसल 16 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ के बोहेड़ा ग्राम पंचायत में सभा हो रही थी. स्टेज से गुलाब चंद कटारिया संबोधन कर रहे थे. उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रावण द्वारा सीता माता के अपहरण को पाप नहीं है कहा है. इस वीडियो में कटारिया ने कहा था कि "अगर अपने में दुर्गुण हैं तो उनको जलाओ और कमियों को जलाओ. अच्छा आदमी बनने की कोशिश करो, तब वास्तव में रावण जलेगा. रावण ने कोई बहुत बड़ा पाप तो किया नहीं था. केवल सीता को ले ही गया था लेकिन कभी भी उस सीता को कलंकित नहीं किया. दोस्तों जब तक सीता ने रावण को स्वीकृति नहीं दी तब उसे छुआ तक नहीं, समझ में आता है आप लोगों को." कटारिया का यह वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान में सियासत गरमा गई है.


 ये भी पढ़ें-


Udaipur News: चाकू की नोक पर लुटेरों ने पुलिस कॉन्सटेबल को ही लूटा, नकदी और आईडी लेकर हुए फरार