Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज धौलपुर के बाड़ी और भरतपुर के सीकरी कस्बे में पहुंचे और महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत शिविर में लाभ लेने वाले लाभार्थियों से संवाद किया और सुविधाओं का रिव्यू लिया. वहीं, इस मौके पर वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की.
बीजेपी पर साधा निशाना
भरतपुर के नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी में राहत शिविर के अवलोकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी को कर्नाटक के लोगों ने सबक सिखा दिया. धर्म के नाम पर जो राजनीति कर्नाटक में बीजेपी ने की थी वही राजस्थान में भी करने की कोशिश कर रहे हैं मगर यहां राजस्थान की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
'नारों से रिपीट नहीं होगी सरकार'
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों का नाम लेकर कहा कि इन विधायकों की हमारी सरकार बचाने में मुख्य भूमिका रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 साल के इतिहास में नगर विधानसभा में क्षेत्र में इतनी बड़ी मीटिंग कभी नहीं हुई होगी. हम जहां भी जा रहे है लोगों का प्यार और स्नेह मिल रहा है उसकी झलक नगर में देखी जा सकती है. उन्होंने जनता से कहा कि यदि आप चाहते हैं कि सरकार रिपीट हो तो सरकार नारों से रिपीट नहीं होगी, उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों के लिए जो किया उसका जनता में मैसेज है.
'वर्तमान राजनीति देश के लिए बहुत खतरनाक'
मुख्यमंत्री गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की जिस प्रकार राजनीति देश में चल रही है वह बहुत खतरनाक है. जब आप जाति-धर्म की बात करने लग जाते हैं तो भोले-भाले लोग डायवर्ट हो जाते हैं. वे यह समझ नहीं पाते हैं इसका कितना बड़ा नुकसान समाज और देश को होगा, इसकी चिंता सभी को होनी चाहिए, चाहे वह किसी धर्म का किसी कौम का आदमी क्यों ना हो, सभी को एहसास होना चाहिए कि देश किस दिशा में जा रहा है और इसे किस दिशा में लेकर जाना है. उन्होंने कहा कि आज ईडी, CBI, ज्यूडिशियरी सब दबाब में है, यह लोकतंत्र में अच्छी बातें नहीं हैं.
'अब देश गुमराह होने वाला नहीं, 2024 में मालूम पड़ जाएगा'
सीएम गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी की जान चली गई. इंदिरा गांधी की किसी से दुश्मनी नहीं थी न कोई खेत का झगड़ा था. इंदिरा गांधी महान नेता थीं, प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रही थी. उनका सीना छल्ली कर दिया गया, लेकिन उन्होंने खालिस्तान नहीं बनने दिया. देश के दो टुकड़े नहीं होने दिए. उन्होंने कहा राजीव गांधी भी इस देश के लिए शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि जिस तरह की राजनीति हो रही है, हमें उससे बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2024 में क्या होगा कर्नाटक चुनाव में इसकी झलक मिल गई है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक जैसा ही माहौल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में है. अब देश गुमराह होने वाला नहीं है.
'दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करते थे मोदी'
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी जी कहते थे कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन अब उन्होंने यह बोलना बंद कर दिया. कहते थे काला धन लाएंगे, लेकिन अब इसका जिक्र तक नहीं होता. लोकपाल का कोई जिक्र नहीं हो रहा. आरएसएस-बीजेपी ने 2G स्पेक्ट्रम, कोलगेट को लेकर जिस तरह से यूपीए को बदनाम किया वह सब षड्यंत्र था, आज तक इन मामलों में कोई जेल नहीं गया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ERCP को अभी तक राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया गया है जबकि प्रधानमंत्री ने वादा किया था.
यह भी पढ़ें: Biporjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का हल्का असर, आंगनबाड़ी केंद्र 16-17 जून को रहेंगे बंद