दलित युवक की हत्या को लेकर बीजेपी सरकार पर भड़के अशोक गहलोत, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में एक दलित युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन और अन्य लोग अस्पताल के शवगृह के बाहर धरने पर बैठे हैं.
Ashok Gehlot Targets BJP: राजस्थान के बालोतरा कस्बे में मंगलवार को वाहन को लेकर हुए विवाद में एक दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए इस घटना को राज्य में “कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना” बताया है.
बालोतरा के क्षेत्राधिकारी सुशील मान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर मृतक के परिजन और अन्य लोग अस्पताल के शवगृह के बाहर धरने पर बैठे हैं.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को नेहरू कॉलोनी में विशनाराम मेघवाल (22) का वाहन हटाने की बात को लेकर हर्षदान चारण से विवाद हो गया था और विवाद के बीच हर्षदान ने विशनाराम पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने यह मुद्दा उठाते हुए 'एक्स' पर लिखा, ‘‘बालोतरा में एक दलित युवक की हत्या राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है. यह बेहद निंदनीय है कि दिनदहाड़े हत्या के मामले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित पक्ष को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा.’’
उन्होंने कहा ‘‘पिछले एक साल में दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार को इस प्रकरण में अविलंब कार्रवाई कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करना चाहिए.’’
बालोतरा के जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने बताया कि मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमें गठित की गई हैं, जिनमें साइबर सेल और डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि वह पहले भी वारदातों को अंजाम दे चुका है.
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में सिपाही ने महिला कॉन्स्टेबल को मारी गोली, फिर की आत्महत्या की कोशिश