Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को झावालड़ (Jhalawar) के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर रही है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यात्रा की तैयारियों का पहले झालावाड़ और उसके बाद कोटा (Kota) में राहुल गांधी के रात्रि विश्राम स्थल जगपुरा का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ कोटा प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena), यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal), रामलाल जाट, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान भी मौजूद रहे.


सीएम गहलोत ने मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों से भी चर्चा की. मीडिया से मुखातिब होकर सीएम ने गुजरात चुनाव पर कहा कि इस बार चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे. गुजरात में सरकार विरोधी लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले की कहावत की तरह प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को छोड़कर गुजरात में डेरा डाले हुए हैं.


सीएम ने कहा- 'कोई तो भय है'


गुजरात से सीधे कोटा आए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी गुजरात में कैंप किए हुए हैं, गुजरात में कोई तो भय है. उन्होंने कह कि पीएम मोदी ने पूरा गुजरात छान मारा, 50 किलो मीटर का रोड शो किया. ये स्थिति क्यों बनी, पीएम को बार-बार आने की जरूरत क्या पड़ रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात में अब तक तीन-चार सीएम आ गए, मंत्री आ रहे हैं.


आजादी के बाद दूसरी सबसे बड़ी यात्रा


सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद सबसे बड़ी यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है. उन्होंने कोटा में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि मंत्री धारीवाल ने कोटा का स्वरूप बदल दिया. सीएम ने कहा कि मैं 50 साल से कोटा आ रहा हूं, जैसा विकास इस बार कोटा में हुआ है वैसा कहीं नहीं हुआ. सीएम अशोक गहलोत ने इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रस कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. उनका नाइट स्टे भी शुक्रवार को कोटा में ही रहेगा. 


Rajasthan News: भरतपुर के 'ट्री मैन' कहलाते हैं बच्चू सिंह वर्मा, अब तक लगा चुकें हैं 65 हजार से ज्यादा पौधे