Pawan Khera Case: पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर CM अशोक गहलोत बोले- 'क्या प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को...'
Pawan Khera Arrested: कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को आज असम पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से ही कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है.
CM Ashok Gehlot on Pawan Khera Arrest: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. कानून व्यवस्था हर बिगड़ती जा रही है. वहीं उन्होंने नासिर जुनैद हत्याकांड को लेकर भी बयान दिया.
सीएम गहलोत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस घटना से अनजान हैं? भारत की हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. लोकतंत्र खतरे में है, कानून की हवा निकल गई है. वे (बीजेपी) आपातकाल के लिए इंदिरा गांधी को दोषी मानते हैं लेकिन वे जो कर रहे हैं वह आपातकाल से भी बदतर हैं."
Are PM & HM unaware of this incident? India’s condition worsening day by day. Democracy is in danger, laws have gone for a toss. They (BJP) blame Indira Gandhi for emergency but what they’re doing is worse than emergency: Ashok Gehlot, Rajasthan CM on Pawan Khera’s arrest pic.twitter.com/PeyTSJdgKs
— ANI (@ANI) February 23, 2023
'पीएम बोलतो तो नहीं आती नौबत'
इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवानी हत्याकांड पर कहा, "यह जो लफंडर टाइप के लोग हैं, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नाम से काम करते हैं. ये बेईमान लोग हैं, असामाजिक तत्व हैं. प्रधानमंत्री खुद चार साल पहले इन्हें असामाजिक तत्व कह चुके हैं. अगर पीएम बार-बार इस मामले पर बोलते तो यह नौबत नहीं आती."
'घटना की जितनी निंदा की जाए कम'
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हरियाणा में राजस्थान पुलिस के खिलाफ मुकदमा होने के सवाल पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने यह भी कहा, "मैं तो कहूंगा कानून अपना काम करे. मैं इन बातों में ज्यादा नहीं पडूंगा. जरूरी है कि मुल्जिम पकड़े जाने चाहिए. वह मार्मिक घटना है, जघन्य घटना है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जो लफंडर टाइप के लोग हैं, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नाम से काम करते हैं."
ये भी पढ़ें
Nasir Junaid Murder Case: 'ये लफंडर टाइप के लोग...' सीएम गहलोत ने किसके लिए कही ये बात?