Ashok Gehlot on Sachin Pilot: राजस्थान (Rajasthan) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) में कुर्सी का सियासी घमासान लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और टोंक के विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक-दूसरे पर शब्द बाणों के वार-पलटवार कर रहे हैं.


सचिन पायलट लगातार गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए यह आरोप लगाते रहे हैं कि गलत नीतियों के कारण 2013 के चुनाव में कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी.प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने पार्टी को मजबूती से खड़ा किया और सूबे में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई.गहलोत ने अब चुप्पी तोड़ते हुए पायलट पर पलटवार किया और कम सीट आने की वजह बताई है.


राजस्थान बनेगा देश में नंबर वन
सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से कहा कि 1998 में जब हमने सरकारी बनाई तब 156 सीटें आईं थी.उस वक्त मैं प्रदेश अध्यक्ष था.अब एक बार हमने 'मिशन 156' के लिए काम शुरू कर दिया है.मौजूदा सरकार के चार साल में चार बजट पेश किए हैं और चारों शानदार रहे.इस साल का बजट भी बेहद शानदार होगा.हम चाहते हैं कि राजस्थान को देश में नंबर वन बनाएं.राजस्थान सरकार की योजनाओं को देश की अन्य राज्य सरकारें अपना रही हैं.हमारी योजनाएं और फैसले पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं.


अंतिम सांस तक करूंगा जनसेवा 
सीएम ने कहा कि बीमार होने के बावजूद आज राष्ट्रीय पर्व मनाने जनता के बीच आया हूं.मैं रुकूंगा नहीं,थकूंगा नहीं.महामारी के दौर में मुझे तीन बार कोरोना (Corona) हुआ, लेकिन हिम्मत नहीं हारी.उस वक्त भी काम करता रहा.कोरोना होने के बाद भी 500 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.हर चीज में अपनी जान लगा रहा हूं. अंतिम सांस तक जनता की सेवा करता रहूंगा.बार-बार बोल रहा हूं.मुझे गॉड गिफ्ट है,मैं जो भी बोलता हूं,दिल से बोलता हूं. बिना सोचे कभी कोई बात नहीं बोलता हूं.


इस वजह से हारी थी कांग्रेस
गहलोत ने कहा कि 2013 में कर्मचारी नाराज थे.उन्होंने हड़ताल की तो हमने सैलरी बंद कर दी.उस वक्त नया होने के कारण ज्यादा अनुभव नहीं था.कर्मचारियों से संवाद नहीं कर पाया.फिर मोदी लहर आ गई.लोगों ने कहा नरेंद्र मोदी को लाना है तो राजस्थान में बीजेपी की जीत जरूरी है,इससे हम चुनाव हार गए.अब मोदी लहर खत्म हो गई है.इस बार कर्मचारियों में भी कोई नाराजगी नहीं है.हर वर्ग सरकार से खुश है.मेरी अंतरात्मा कहती है कि जनता मेरा साथ जरूर देगी.हम सत्ता परिवर्तन की परंपरा बदलेंगे और एक बार फिर जीतकर सरकार बनाएंगे.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की वोटिंग शुरू, आज ही परिणाम किए जाएंगे घोषित