(Source: Poll of Polls)
Rajasthan: बेरोजगारी को लेकर 37 दिन के विरोध के बाद सरकार ने मानी मांग, CM के सचिव ने बुलाई बैठक
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले राजस्थान के युवा गुजरात में विरोध कर रहे थे. गुजरात में इनसे सीएम अशोक गहलोत ने मुलाकात की थी. जिसके बाद इनकी मांगों पर सहमति बनी हुई है.
Udaipur News: अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले गुजरात (Gujarat) में युवाओं द्वारा किए गए सत्याग्रह और विरोध के बाद अब सफलता मिल गई है. मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप राका से महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. जिसमें कई मांगों पर सहमति बनी है और जल्द ही राजस्थान के युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर विज्ञप्ति जारी हो सकती हैं. दरअसल, महासंघ की तरफ से करीब 37 दिन तक गुजरात में सत्याग्रह और विरोध किया गया था. इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गुजरात दौरे पर गए थे. तब विरोध कर रहे युवाओं से मुलाकात की थी. इसके बाद प्रमुख सचिव से बैठक हुई है जिसमें कई मांगों पर निर्णय लिया गया है.
इन पदों पर मिलेगी युवाओं को खुशखबरी
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनी है. इन मांगों को लेकर युवाओं को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि अभी एक बैठक और होगी, जिसमें अन्य भर्तियों के द्वार खुलेंगे और युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.
- ई-मित्र ऑपरेटरों का पिछला बकाया मानदेय देने के जल्द होंगे आदेश जारी. ई-मित्र ऑपरेटर की अन्य मांगों पर भी बनी आंशिक सहमति.
- शिक्षक भर्ती level-2 में पदों की संख्या बढ़ाने पर बनी सहमति जिसमें 4500 पदों पर विशेष शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
- युवा बेरोजगारों फिर दर्ज सभी मुकदमे वापस होंगे.
- आईटीआई कॉलेजों में कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी होगी.
- रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग ऑफिसर सहित चिकित्सा विभाग की कई भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द इस महीने में जारी होगी.
- पेपर लीक में लिप्त स्कूल की मान्यता रद्द होगी.
- JEN भर्ती को भी लेकर बनी सहमति हुई.
- युवा बेरोजगारों की बची हुई अन्य मांगों को लेकर पहले dop सेक्रेटरी के साथ युवा बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की मीटिंग होगी.